सरगुजा
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रामानुजगंज, 26 अगस्त। नगर के वार्ड क्रमांक 7 में बन रहे निजी मकान के बगल में स्थित घर के नींव के बीम के नीचे से दीवार गिर जाने से मकान पर खतरा मंडराने लगा है, वहीं बीम का दीवार गिरने से आक्रोशित मकान मालिक के द्वारा रास्ता भी जाम करने की कोशिश की गई।
गौरतलब है कि नगर के वार्ड क्रमांक 7 में अंडर ग्राउंड घर का निर्माण बरसात के समय में किया जा रहा है। गुरुवार को जब निर्माण कार्य को रहा था। इसी दौरान निर्माणाधीन भवन के बगल में स्थित नसीम खान के मकान नींव के बीम की दीवार भरभरा कर गिर गई, जिससे मकान पर खतरा मंडराने लगा। वहीं इससे आक्रोशित होकर नसीम खान के द्वारा चक्काजाम करने की भी कोशिश स्टेट बैंक रोड में की गई।
नसीम खान का कहना है कि कई बार शासन प्रशासन को लिखित में एवं मौखिक रूप में अवगत कराया गया, परंतु उसके बाद भी दबंगई पूर्वक कार्य हो रहा है। नसीम खान ने कहा कि बरसात के समय कार्य होने से हमारे घर पर खतरा मंडरा रहा है। नसीम खान ने प्रशासन से तत्काल कार्रवाई की मांग की है।


