सरगुजा

भानु प्रताप सिंह को जन्मदिन पर मिला कैबिनेट मंत्री दर्जा का तोहफा
26-Aug-2021 8:36 PM
भानु प्रताप सिंह को जन्मदिन पर मिला  कैबिनेट मंत्री दर्जा का तोहफा

अम्बिकापुर, 26 अगस्त। राज्य अनुसूचित जनजाति आयोग के अध्यक्ष व पूर्व विधायक भानु प्रताप सिंह को कैबिनेट मंत्री का दर्जा मिला है। गौरतलब है कि 25 अगस्त को उनका जन्मदिन भी था, इस सम्मान से उन्हें उपहार सी ख़ुशी हुई है। इसके लिए उन्होंने मुख्यमंत्री भूपेश बघेल का हार्दिक धन्यवाद ज्ञापित किया है। सभी बड़ों को प्रणाम किया है, और ज़्यादा से ज़्यादा श्रम कर के आदिवासी समाज की समस्याओं का निराकरण करने का प्रयत्न करेंगे, इस संकल्प को दोहराया है ।


अन्य पोस्ट