सरगुजा

छात्रों की समस्याओं को ले एनएसयूआई ने कुलसचिव से की मुलाकात
25-Aug-2021 8:13 PM
छात्रों की समस्याओं को ले एनएसयूआई ने कुलसचिव से की मुलाकात

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

अम्बिकापुर, 25 अगस्त। फीस वापसी व छात्रों की अन्य समस्याओं को लेकर एनएसयूआई ने कुलसचिव से मुलाकात की।

एनएसयूआई सरगुजा के जिला अध्यक्ष हिमांशु जायसवाल के निर्देश पर जिला उपाध्यक्ष सुरेंद्र गुप्ता ने कुलसचिव से मुलाकात कर छात्रों की फीस वापसी, रिजल्ट निकालने एवं पूर्व वर्ष के मार्कशीट को अभी तक महाविद्यालय में नहीं पहुचा है, पूर्व वर्ष की मार्कशीट भी कॉलेज में जल्द से जल्द छात्रों को उपलब्ध करवाने की मांग की। जिसके बाद पूर्व रिजल्ट को एनएसयूआई की मांग को मानते हुए रिजल्ट का अधिसूचना जारी कर दिया गया है एवं फीस वापसी को लेकर 15 दिन बाद कार्यपरिषद एवं कमेटी की मीटिंग में रख के इस हेतु आगे पहल की जाएगी।

विश्वविद्यालय में धारा 52 जो कि अब हट गया है उसके बाद बनी नई कमिटी के समक्ष शुल्क वापसी की कार्यवाही की जाएगी। एनएसयूआई ने जल्द छात्रहित में फैसला लेकर फीस वापसी की मांग को जल्द पूरा करने को कहा नहीं तो एनएसयूआई सरगुजा आंदोलन करेगी।


अन्य पोस्ट