सरगुजा

धर्मांतरण के विरुद्ध सर्व सनातन रक्षा मंच का जनजागरण पदयात्रा आज
25-Aug-2021 8:11 PM
धर्मांतरण के विरुद्ध सर्व सनातन रक्षा मंच का जनजागरण पदयात्रा आज

अम्बिकापुर, 25 अगस्त। सरगुजा अंचल में हो रहे व्यापक धर्मांतरण को लेकर सामाजिक स्तर पर हिन्दू धर्म के साथ किये जा रहे योजनाबद्ध प्रहार के विरुद्ध सर्व सनातन रक्षा मंच सरगुजा द्वारा विशाल जनजागरण पदयात्रा गुरुवार को निकाला जाएगा।

26 अगस्त को दोपहर 1 बजे से उक्त पदयात्रा का शुभारंभ अम्बिकापुर महामाया पहाड़ स्थित बधियचुंआ के गर्दन पाट धाम में पारम्परिक पूजा अर्चना कर की जायेगी जो मां महामाया मंदिर में पूजा उपरांत महामाया चौक,संगम चौक, घड़ी चौक व गांधी चौक होते हुए स्थानीय बाबा साहेब डॉ भीमराव अम्बेडकर चौक में अम्बेडकर जी की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर आमसभा पश्चात समाप्त की जायेगी ।


अन्य पोस्ट