सरगुजा
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
अम्बिकापुर, 24 अगस्त। राजीव गांधी की जयंती पर छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस कमेटी पिछड़ा वर्ग विभाग ने छत्तीसगढ़ प्रदेश एवं सभी जिले की अध्यक्षों की सूची जारी की, जिसमें सरगुजा के वरिष्ठ कांग्रेसी लक्ष्मी गुप्ता को फिर से जिला कांग्रेस कमेटी सरगुजा पिछड़ा वर्ग विभाग का जिलाध्यक्ष नियुक्त किया गया है। लक्ष्मी गुप्ता इससे पहले भी पिछड़ा वर्ग कांग्रेस के जिला अध्यक्ष का दायित्व निभा रहे थे।
पिछड़ा वर्ग कांग्रेस के जिला अध्यक्ष बनने के पहले लगातार तीन बार प्रदेश महामंत्री का दायित्व सफलतापूर्वक निभा चुके हैं। श्री गुप्ता राजनीति के अलावा समाज में भी काफी सक्रिय हैं।
अभी वर्तमान में छत्तीसगढ़ प्रदेश साहू संघ के प्रदेश उपाध्यक्ष एवं सरगुजा संभाग के प्रभारी भी हैं, इसके अलावा भारत कृषक समाज में महामंत्री का दायित्व भी निभा रहे हैं, साथ ही साथ किसान मित्र व्यापारी संघ का संरक्षक, छत्तीसगढ़ कलाकार संस्थान सरगुजा का संयोजक, भारतीय राष्ट्रीय सांस्कृतिक निधि का सह संयोजक का दायित्व बहुत ही अच्छे से निभा रहे हैं। इनकी नियुक्ति से न सिर्फ पिछड़े वर्ग, बल्कि किसान, मजदूर, व्यापारी एवं सभी समुदाय के लोगों ने हर्ष व्यक्त करते हुए बधाई प्रेषित कर उज्जवल भविष्य की कामना की है।


