सरगुजा
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
अम्बिकापुर, 24 अगस्त। आजाद सेवा संघ छत्तीसगढ़ स्थानीय कार्यालय में प्रदेश सचिव रचित मिश्रा की उपस्थिति में और अर्जुन सिंह एवं सुभाष चौहान के नेतृत्व में दर्जनों युवाओं ने आजाद सेवा संघ में अपनी सदस्यता ली और अपने गांव से जुड़े एवं दबे हुए मुद्दों को साझा किया।
इस दौरान रचित मिश्रा ने सभी युवाओं का संगठन में स्वागत किया और उन्हें बताया कि हमारा संगठन एक गैर राजनीतिक दल है जो कि समाज के दबे हुए और पिछड़े हुए मुद्दों को उठाने की कोशिश करते रहते हैं और समाज के हित में लड़ाई लडऩे के लिए हमेशा सबसे आगे रहते हैं। आजाद सेवा संघ छात्र मोर्चा के जिला अध्यक्ष प्रतिक गुप्ता ने कहा कि हमें समाज हित और छात्र हित में तत्पर रहना है।
कार्यक्रम के दौरान आज़ाद सेवा छात्र मोर्चा जिला उपाध्यक्ष फरहान आलम,गणेश मिश्रा,आकाश चौहान, अनजान चौहान,जयप्रकाश चौहान,जयप्रकाश चौहान, रितेश यादव,सूरज सिंह,महेंद्र यादव,लालू यादव आशुतोष केरकेट्टा,आकाश कुजुर,नरेंद्र कुजुर,सुनील प्रकाश मानिकपुरी,विशाल चौहान,छोटू,समीर कुमार, अनिल आदि उपस्थित रहे।


