सरगुजा
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
अम्बिकापुर, 24 अगस्त। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. पी एस सिसोदिया ने बताया है कि एन एच ए से प्राप्त अनुमति के अनुसार जिले में आपके द्वार आयुष्मान अभियान को प्रारंभ किया जा रहा है। अभियान के दौरान शासन द्वारा जिले में संचालित च्वाईस सेन्टरों एवं वी एल ई के माध्यम से शेष हितग्राहियों को योजनांतर्गत बी आई एस कर नि:शुल्क आयुष्मान कार्ड बनाया जाएगा। साथ ही पूर्व में अभियान के दौरान बनाये गये आयुष्मान कार्ड का कव्हर सहित वितरण भी किया जाएगा।
नि:शुल्क आयुष्मान कार्ड बनवाने के लिए हितग्राही को अपना राशन कार्ड के साथ आधार कार्ड तथा अन्य कोई शासकीय फोटो पहचान -पत्र लेकर च्वाईस सेन्टरों एंव वी एल ई केंद्रों में जाना है। योजनांतर्गत पंजीकृत अस्पतालों में योजना में सम्मिलित निर्धारित बीमारी एवं चिन्हांकित चिकित्सालयों में कोविड चिकित्सालयों में नि:षुल्क चिकित्सा सुविधा उपलब्ध है।
योजना संबंधी अधिक जानकारी या शिकायत के लिए मितानिन दीदी ,ए.एन.एम दीदी, स्थानीय पुरूष स्वास्थ्य कार्यकर्ता ,मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी के कार्यालय या टोल फ्री टेलीफोन नम्बर 104 से संपर्क किया जा सकता है।
उल्लेखनीय है कि राज्य में आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना डॉ. खूबचंद बघेल स्वास्थ्य सहायता योजना एंव मुख्यमंत्री विषेष स्वास्थ्य सहायता योजना चलाई जा रही हैं। इसके तहत हितग्राहियों को पंजीकृत अस्पतालों में नगद रहित उपचार लाभ उपल्ब्ध कराया जा रहा है। आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना डॉ. खूबचंद बघेल स्वास्थ्य सहायता योजना के अंतर्गत सामाजिक, आर्थिक एंव जातीय जनगणना, वर्ष 2011 अंतर्गत निर्धारित वंचित श्रेणी के परिवार तथा राज्य के अन्त्योदय व प्राथमिकता के क्रियाशील राशन कार्डधारी परिवारों में उपलब्ध है।
राज्य शासन द्वारा संचालित मुख्यमंत्री विषेष स्वास्थ्य सहायता योजना के अंतर्गत सूचीबद्ध गंभीर एवं अन्य दुर्लभ बीमारियों होने पर योजना के नियमानुसार रू 20 लाख तक का नि:षुल्क उपचार प्राप्त करने हेतु भी आयुष्मान कार्ड होना आवष्यक है। पात्र परिवार के प्रत्येक सदस्य को अलग-अलग आयुष्मान कार्ड बनवाना होगा।


