सरगुजा

जेई के सूने घर से साढ़े 4 लाख की चोरी
23-Aug-2021 7:47 PM
  जेई के सूने घर से साढ़े  4 लाख की चोरी

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

अंबिकापुर, 23 अगस्त। शहर के गांधीनगर थाना क्षेत्र में चोरी की वारदातें बढ़ती ही जा रही है। गत दिवस दो बड़ी चोरी होने के बाद गांधीनगर क्षेत्र में ही अज्ञात चोरों ने विद्युत विभाग के जेई के सूने मकान में लाखों की चोरी की। यह घटना उस समय हुई, जब पूरा परिवार रक्षाबंधन मनाने अपने गांव गया हुआ था। घटना की रिपोर्ट गांधीनगर थाने में दर्ज करा दी गई है।

क्षेत्र में हुई इस बड़ी चोरी की घटना और रिपोर्ट दर्ज करने के बाद भी पुलिस का अमला घटनास्थल इसलिए नहीं पहुंच पाया था, क्योंकि पुलिस क्षेत्र में एक हत्या के मामले में पूरे दिन उलझी हुई थी। शहर में लगातार हो रही चोरी को देखते हुए यह अंदाजा लगाया जा सकता है कि लगातार सूने मकानों को निशाना बनाने वाला चोरों का कोई बड़ा गिरोह है।

 गांधीनगर क्षेत्र स्थित पीजी कॉलेज के सामने राइस मिल के समीप निवासी विद्युत विभाग के जूनियर इंजीनियर रघुवंश साहू शनिवार की शाम 4 बजे अपने पूरे परिवार के साथ रक्षाबंधन मनाने के लिए अपने गांव सूरजपुर जिले के कैलाशपुर गए हुए थे। सोमवार की सुबह 10 बजे वह अंबिकापुर पहुंचे और घर न जाकर सीधे दफ्तर चले गए। दोपहर 1.30 बजे जब वह घर पहुंचे तो घर के मुख्य द्वार का ताला टूटा हुआ था। घर के अंदर जाकर उन्होंने देखा तो अलमारी खुली हुई थी और सामान भी बिखरे हुए थे। अलमारी के अंदर लॉकर से लगभग साढ़े 4 लाख के जेवरात और 35000 रुपए नगद की चोरी अभी तक सामने आई है।

जूनियर इंजीनियर ने तत्काल गांधीनगर थाना पहुंचकर इसकी सूचना दी। मामले में पुलिस ने अज्ञात चोरों के विरुद्ध अपराध दर्ज कर लिया है।


अन्य पोस्ट