सरगुजा

रक्षाबंधन आज: राखी, कपड़ों व मिठाई के दुकानों में उमड़ी भीड़
21-Aug-2021 7:58 PM
 रक्षाबंधन आज: राखी, कपड़ों व मिठाई  के दुकानों में उमड़ी भीड़

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

अंबिकापुर, 21 अगस्त। रक्षाबंधन भाई-बहन के अटूट प्रेम व स्नेह का पर्व है। इसमें कलाई में राखी बांधने का विशेष महत्व है। बहनें-भाई की कलाई पर राखी बांधकर उनसे अपनी रक्षा का वचन लेती हैं। भाई भी इसे बखूबी निभाते हैं। तमाम तरह की राखियों से बाजार सज गया है। उत्साह के साथ खरीदारी शुरू है। रक्षाबंधन के 1 दिन पहले बाजार में काफी भीड़ उमड़ी रही, लोगों में गजब का उत्साह देखने को मिला। बच्चे भी परिवार के साथ मनपसंद राखियां खरीदते दिखे।

गत वर्ष कोरोना संक्रमणकाल के चलते इस पर्व पर खरीददार घरों से बाहर नहीं निकले थे। घर से दूर भाइयों के लिए बहनों ने लंबी उम्र और खुशियों की कामना की थी। इस बार पहले से हालात काफी बेहतर हैं। रंग-बिरंगी आकर्षक राखियों से बाजार सज गए हैं। आमतौर पर बाजार में तीन रुपये से लेकर 500 रुपये तक की राखी उपलब्ध है। मांग पर विशेष राखियां भी मिल रही हैं। पर्व के लिए कपड़े, ड्राई फ्रूट्स से लेकर गिफ्ट आइटम बेचने वालों की दुकानों पर भी रौनक दिख रही है। नगर के घड़ी चौक से देवीगंज रोड, स्कूल रोड, राम मंदिर रोड, बिलासपुर चौक सहित गली मोहल्लों तक में राखी का बाजार पर्व के 1 दिन पहले गुलजार रहा।

समय के साथ बदली पसंद

बदलते दौर के साथ पसंद व परंपरा भी बदल रही है। एक जमाना था, जब सादे रेशमी धागे व सितारों से जड़ी राखी को बहन अपने भाई की कलाई पर बांधती थीं। रेशमी धागा व सितारों की जगह अब फैंसी राखियों ने ले ली है। राखी बनाने का अंदाज अब एकदम बदल गया है। हालांकि इनमें भी रेशम और सितारे मौजूद हैं।

खूब लुभा रहीं स्वदेशी राखियां

अबकी बाजार स्वदेशी राखियों से गुलजार है। आमतौर पर बाजार में चीनी राखियों का ही कब्जा था। चाइनीज सामान का बहिष्कार के साथ ही लोगों का स्वदेशी पर विश्वास बढ़ा है। स्वदेशी राखियां हर वर्ग की पसंद बनी हैं और इनकी जमकर खरीदारी हो रही है।

राखी खरीदते समय बरतें सावधानी

बाजार में दिन प्रतिदिन दिन भीड़ बढ़ रही है। दिनभर में सैकड़ों लोग दुकानों पर राखियां छूते हैं। हो सकता है कि ऐसे में कोई संक्रमित या उसके संपर्क में आने वालों ने राखी को छुआ हो। इसलिए राखियां खरीदते समय सावधानी और सतर्कता जरूरी है। हाथों को सैनिटाइज करें और मुंह पर मास्क जरूर लगाएं।

मिठाइयों और कपड़ों की दिखी जबरदस्त मांग

गत वर्ष की अपेक्षा इस वर्ष रक्षाबंधन पर्व को लेकर 1 दिन पहले मिठाइयों और कपड़ों की दुकान में भी लोग जमकर खरीददारी करते हुए नजर आए। खरीददारों के साथ-साथ दुकानदारों में भी उत्साह देखने को मिल रहा है।


अन्य पोस्ट