सरगुजा

नरवा संवर्धन के तहत फसल क्षेत्र विस्तार के साथ ही आजीविका बढ़ाने प्रशिक्षण
20-Aug-2021 7:45 PM
नरवा संवर्धन के तहत फसल क्षेत्र विस्तार के साथ ही आजीविका बढ़ाने प्रशिक्षण

 

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

बलरामपुर, 20 अगस्त। विकासखण्ड बलरामपुर के ग्राम लिलौटी में शासन की महत्वाकांक्षी नरवा, गरूवा, घुरवा व बाड़ी योजना के सफल क्रियान्वयन तथा नरवा संवर्धन के तहत फसल क्षेत्र विस्तार के साथ ही आजीविका बढ़ाने हेतु प्रशिक्षण का आयोजन किया गया। जिसमें मुख्य रूप से ग्राम पंचायत लिलौटी के धोबाघाट नाला के संवर्धन से सिंचाई सुविधा एवं फसल क्षेत्र विस्तार हेतु कार्ययोजना तैयार की गयी।
 
नाले से लगे भूमियों में सिंचाई सुविधा देने के लिए कृषकों का चयन तथा नाला से लाभान्वित होने वाले एवं गांव के अन्य कृषक व महिला स्व सहायता समूह के सदस्यों को आजीविका बढ़ाने हेतु एकीकृत समन्वित कृषि प्रणाली से जोडऩे हेतु निर्देश दिये गये। उक्त प्रशिक्षण में कृषि विज्ञान केन्द्र के विषयवस्तु विशेषज्ञों द्वारा समन्वित कृषि प्रणाली के तहत फसल उत्पादन के साथ-साथ अतिरिक्त आय प्राप्ति के लिए मछली पालन, बत्तख पालन, पशुपालन इत्यादि पर विस्तारपूर्वक जानकारी दी गयी। इस दौरान कलेक्टर व जिला पंचायत सीईओ ने कृषकों से चर्चा कर कृषि गतिविधियों की जानकारी ली और उनका उत्साहवर्धन भी किया।


अन्य पोस्ट