सरगुजा
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
अम्बिकापुर, 20 अगस्त। सरगुजा के अंबिकापुर में 3 करोड़ की लागत से बने शहर के घड़ी चौक स्थित कांग्रेस का तीन मंजिला हाईटेक राजीव भवन का उद्घाटन राजीव गांधी जी की जन्मतिथि पर कांग्रेस प्रदेश प्रभारी पीएल पुनिया,मुख्यमंत्री भूपेश बघेल राजीव भवन का वर्चुअल उद्घाटन किए।वहीं राजीव गांधी किसान न्याय योजना का भी शुभारंंभ किया।
लोकार्पण अवसर पर स्वास्थ्य एंव पंचायत मंत्री टीएस सिंहदेव,खाद्य मंत्री अमरजीत भगत,कैबिनेट मंत्री का दर्जा प्राप्त बालकृष्ण पाठक,श्रम कल्याण मंडल के अध्यक्ष व कैबिनेट मंत्री दर्जा प्राप्त शफी सरगुजा रेड क्रॉस सोसाइटी के अध्यक्ष आदितेशवर शरण सिंह देव,समेत कांग्रेस के कई दिग्गज बड़े नेता व कार्यकर्ता उपस्थित थे।
वर्चुअल लोकार्पण के अवसर पर कांग्रेस प्रदेश प्रभारी पीएल पुनिया ने कहा कि पूर्व प्रधानमंत्री स्व.राजीव गांधी की आज जयंती है। राज्य सरकार ने सम्मान पूर्वक अपनी महत्वपूर्ण योजना किसान न्याय योजना राजीव गांधी के नाम पर रखा।देशभर में राजीव भवन का निर्माण हो रहा है।छत्तीसगढ़ राज्य में किसानों की कर्ज माफी,2500 की धान खरदी लागू किया गया।केंद्र की बाधाओं के बावजूद छत्तीसगढ़ सरकार अपनी आकांक्षाओं को पूर्ण कर रही है जो प्रशसनीय है।लोगों का विश्वास राज्य की नीति व कार्यक्रम के कारण बढ़ा है।
श्री पुनिया ने आगे कहा कि पार्टी ने ऐतिहासिक निर्णय लिया कि जिलों में राजीव गांधी के नाम से कार्यलयों को बनाया जाए,यह प्रशसनीय कार्य है। सीएम के सहयोग व समर्पण के बिना काम संभव नहीं था,शिव डहरिया व प्रभारी मंत्रियों का विशेष योगदान रहा।उम्मीद करता हूँ कि अन्य जिलों में निर्माणाधीन भवन वर्ष भर में बन जाएगा व अगले 20 अगस्त या उससे पहले तैयार हो सकेगा। जिन चार जिलों में घोषणा हुई है वहां भी भूमि चयन व प्रक्रिया शुरू हो जाए तो कांग्रेस पार्टी की स्थापना में बड़ा योगदान होगा।भवन बनने के बाद ज्यादा मेहनत की आवश्यकता है। विस चुनाव में अभी लगभग दो वर्ष बचे है लेकिन इसके लिए हमें अभी से चिंता करनी चाहिए।
सीएम भूपेश बघेल ने कहा कि सभी जिलों में राजीव भवन बन रहा है। अभी 6 जिलों में सरगुजा, जगदलपुर, कोरिया, धमतरी, सुकमा,दुर्ग राजीव भवन के नाम से जाना जाएगा। 10 निर्माणाधीन, 4 नविनिककरण 5 का शेष है।3 कि प्रक्रिया की जा रही हैं। 4 जिलों में भी प्रक्रिया शुरू हो गई है।कोरोना महामारी के कारण कई जिलों में काम प्रभावित हुए लेकिन कई जिलों में काम पूर्ण हुए।सभी आवश्यकताओं को ध्यान में रखते हुए डिजाइन किया गया। सभी संगठनों के लिए कक्ष आबंटित कर निर्माण किया गया है। मंत्री शिव डहरिया व अमरजीत भगत के साथ सभी के सहयोग से बना है।
पीसीसी अध्यक्ष मोहन मरकाम ने कहा कि राजीव भवन निर्माण में सभी का प्रत्यक्ष अप्रत्यक्ष सहयोग रहा।तत्कालीन प्रदेश अध्यक्ष भूपेश बघेल के नेतृत्व में भूमिपूजन हुआ रायपुर का जो हमारे लिए लकी साबित हुआ। हमारी सरकार आने के बाद सभी जिलों में राजीव भवन बन रहे है। आगामी विस व लोस चुनाव का संचालन नवीन भवन से किया जाएगा।जन-जन तक सरकार की योजनाओं को पहुंचना है। हम सब की जिम्मेदारी है कि किस तरह 2023 में सरकार बनाए।
विधान सभा अध्यक्ष डॉ.चरण दास महंत ने कहा कि भूपेश बघेल ने राजीव भवन की शुरुआत की और कल्पना से परे बनकर तैयार हुआ। जिलों में जो बन रहे है वो भी अदभुत काम है। राजीव जी कहते थे भारत की आत्म निर्भरता किसानो पर निर्भर है।इसलिए हमारी सरकार ने किसानों की चिंता।हम प्रदेश में किसानों को आत्म निर्भर बनाना चाहते है ताकि देश आत्म निर्भर बने।
राजीव गांधी ने देखा था नए भारत का सपना-टीएस सिंहदेव
छत्तीसगढ़ में स्वास्थ्य एवं पंचायत मंत्री टीएस सिंह देव ने कहा कि आप सब की सजगता व सहयोग से ही भवन निर्माण का कार्य पूर्ण हुआ है। इसी तरह सब सहयोग देते रहें। उन्होंने कहा कि स्व. राजीव की सोच गांव की सडक़ों से लेकर देश निर्माण की परिकल्पना की कि देश को आगे ले जाना है। गांवों को विश्व की नई प्रक्रिया व आधुनिकतम तकनीक से जोडक़र नए भारत के निर्माण का सपना देखा था।आज उनके जन्मदिन के अवसर पर हम सम्मान के साथ पूरा करते बढ़ रहे हैं। स्व. राजीव के विचारों की निरंतरता सोनिया गांधी अध्यक्ष के रूप में, राहुल गांधी उनकी ऊर्जा, उनके भविष्य में भारत के निर्माण की कल्पना, सबको साथ लेने की उनकी अद्भुत क्षमता हम सभी को प्रेरित करते रहेंगे।

मांदर बजाकर नाचे मंत्री अमरजीत,नीचे गिरे फिर उठकर गाया लोकगीत-
राजीव भवन का वर्चुअल उद्घाटन के अवसर पर खाद्य एंव संस्कृति मंत्री अमरजीत भगत काफी उत्साहित नजर आए।पहले तो वे मांदर के थाप पर जमकर नाचे।उसके बाद वे खुद मंदार को अपने हाथ में थाम लिया और मांदर बजाते हुए नाचने लगे।मांदर बजाते हुए डांस कर रहे मंत्री भगत सरगुजा के लोकगीत पर लोक कलाकारों के अंदाज में बैठकर मांदर बजाने लगे। जब वे उठ रहे थे तो लडख़ड़ाकर गिर पड़े। उन्हें गिरते देख अगल बगल में कोरस परफार्मेन्स दे रहे समर्थकों ने उन्हें संभाला, मांदर भी संभाला। इसके बाद मंत्री जी ने माइक थाम लिया और सरगुजा के लोकगीत गाते हुए अपने अंदाज में झूमने लगे।

जगह नहीं मिलने पर नीचे बैठे कांग्रेस जिला अध्यक्ष व अन्य कांग्रेसी-
उद्घाटन के अवसर पर हॉल में कुर्सी नहीं मिलने पर कांग्रेस जिलाध्यक्ष राकेश गुप्ता,युवा कांग्रेस जिलाध्यक्ष अजय सिंह सहित अन्य समथर्क नीचे बैठ गए।अमरजीत भगत समर्थक दीपक मिश्रा,नीतीश ताम्रकार,सहित अन्य कांग्रेसी कार्यकर्ता भी नीचे बैठ कर उद्घाटन कार्यक्रम में शामिल हुए।
राजीव भवन लोकार्पण के अवसर पर विधायक डॉ. प्रीतम राम,डीसीसी अध्यक्ष राकेश गुप्ता,महापौर डॉक्टर अजय तिर्की,कांग्रेस के प्रदेश महामंत्री द्वितेंद्र मिश्रा,सरगुजा जिला कांग्रेस कमेटी के महामंत्री राजीव अग्रवाल,हेमंत सिन्हा,कांग्रेस सेवा दल के मुख्य संगठक शिव प्रसाद अग्रहरि,डॉक्टर लालचंद यादव,गुरुप्रीत सिंह बाबरा,प्रवीण गुप्ता,सुरेश अग्रवाल,सरगुजा कांग्रेस प्रवक्ता आशीष वर्मा,नुरुल अमीन सिदकी,पार्षद दीपक मिश्रा, युवा कांग्रेस जिला अध्यक्ष अजय सिंह,परवेज आलम समेत काफी संख्या में जनप्रतिनिधि व कांग्रेस पदाधिकारी-कार्यकर्ता उपस्थित थे।

कांग्रेस भवन में बाबा व अमरजीत समर्थकों ने की नारेबाजी-
नवनिर्मित राजीव भवन उद्घाटन के अवसर पर कैबिनेट मंत्री टीएस सिंह देव व अमरजीत भगत समर्थकों ने नारेबाजी की।दोनों समर्थकों के नारेबाजी के बीच माहौल काफी गर्म हो गया।कांग्रेस जिलाध्यक्ष राकेश गुप्ता व अमरजीत भगत अपने समर्थकों को शांत कराते नजर आए। लगभग 15 मिनट तक गहमागहमी के बीच नारेबाजी का दौर शांत हुआ।


