सरगुजा

कुन्नी सहकारी समिति के तत्कालीन प्रबंधक पर लाखों के गबन का मामला दर्ज
19-Aug-2021 8:02 PM
 कुन्नी सहकारी समिति के तत्कालीन प्रबंधक पर लाखों के गबन का मामला दर्ज

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

अम्बिकापुर, 19 अगस्त। कुन्नी सहकारी समिति के तत्कालीन प्रबंधक पर लाखों रुपये के गबन का मामला दर्ज किया गया है।

आदित जाति सेवा सहकारी समिति कुन्नी के तत्कालीन समिति प्रबंधक राजीव कुमार वर्मा उर्फ राजू वर्मा द्वारा समिति में की गई आर्थिक अनियमितता की शिकायत उपपंजीयक सहकारी समितिया सरगुजा अम्बिकापुर के समक्ष शिकायत की गई थी तथा उपपंजीयक द्वारा एसके पैकरा सहायक पंजीयक एवं एएस तिग्गा वरिष्ठ सहकारी निरीक्षक एवं दीपा केरकेट्टा सहकारिता विस्तार अधिकारी की संयुक्त टीम गठित कर शिकायत की जांच कर प्रतिवेदन देने हेतु निर्देशित किया गया था। उपरोक्त तीन सदस्यीय दल द्वारा आदित जाति सेवा सहकारी समिति मर्यादित कुन्नी की आर्थिक अनियमितता के संबंध में दिनांक 23/03/2021 को जांच प्रतिवेदन प्रस्तुत करते हुये समिति के प्रबंधक राजीव कुमार वर्मा द्वारा रूपये का गबन किया जाना पाया गया है।

ग़ौरतलब है कि राजीव कुमार वर्मा द्वारा छग शासन, सहकारिता एवं शिक्षा मंत्री डॉ. प्रेमसाय सिंह टेकाम का फर्जी हस्ताक्षर कर समिति में कार्यभार ग्रहण करने के संबंध में दस्तावेज तैयार किया गया था, जिसके संबंध में पुलिस थाना अम्बिकापुर में धारा 419, 420, 467, 468, 471 के तहत अपराध पंजीबद्ध किया गया। वहीं अब कुन्नी सहकारी समिति के तत्कालीन प्रबंधक राजीव कुमार वर्मा द्वारा 21 लाख रुपये गबन किया जाना पाया गया है, जिसकी शिकायत कुन्नी चौकी में की गई है। इस पर पुलिस ने तत्कालीन प्रबंधक राजीव कुमार वर्मा के खि़लाफ़ धारा 403, 420, 467, 468, 469, 471 के तहत अपराध दर्ज किया है।


अन्य पोस्ट