सरगुजा
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
अम्बिकापुर, 19 अगस्त। सरगुजा के अंबिकापुर में 3 करोड़ की लागत से बनने वाला कांग्रेस का तीन मंजिला हाईटेक राजीव भवन बनकर तैयार हो गया है। खाद्य मंत्री अमरजीत भगत एवं जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष राकेश गुप्ता ने बताया कि राजीव गांधी जी की पुण्यतिथि पर 20 अगस्त को कांग्रेस की राष्ट्रीय अध्यक्ष सोनिया गांधी, सांसद राहुल गांधी सहित प्रदेश के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल राजीव भवन का वर्चुअल उद्घाटन करेंगे। इस दौरान जिले के प्रभारी मंत्री शिव डहरिया, स्वास्थ्य एवं पंचायत मंत्री टी एस सिंह देव सहित कांग्रेस के दिग्गज नेता मौजूद रहेंगे।
गौरतलब है कि अंबिकापुर के राजीव भवन निर्माण में मंत्री टी एस सिंह देव, मंत्री अमरजीत भगत, श्रम कल्याण मंडल बोर्ड के अध्यक्ष शफी अहमद, जिला अध्यक्ष राकेश गुप्ता,महामंत्री राजीव अग्रवाल, द्वितेंद्र मिश्रा सहित अन्य कांग्रेसी नेताओं ने नगद राशि सहित भवन के इंटीरियर व निर्माण सामग्री का वहन किए हैं।
जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष राकेश गुप्ता ने बताया कि वर्चुअल उद्घाटन की सारी तैयारी पूरी कर ली गई है। भवन पूरी तरह हाईटेक व्यवस्था से लैस है। मीडिया विभाग, सोशल मीडिया कांग्रेस संचार विभाग के लिए 8000 स्क्वायर फिट का हॉल की व्यवस्था भवन में की गई है। मीडिया हॉल को पूरी तरह हाईटेक बनाया गया है। हॉल में स्क्रीन,वॉइस सिस्टम,वाईफाई सहित अन्य आवश्यक सुविधा से परिपूर्ण होगा। इसके अलावा छोटे कार्यक्रमों के लिए मिनी हॉल का भी निर्माण हुआ है। भवन में कांग्रेस के पदाधिकारियों के लिए कई कक्ष भी आरक्षित किए गए हैं।


