सरगुजा

रक्षाबंधन व मोहर्रम को ले शांति समिति की बैठक
19-Aug-2021 7:27 PM
रक्षाबंधन व मोहर्रम को ले शांति समिति की बैठक

राजपुर, 19 अगस्त। रक्षाबंधन व मोहर्रम के मद्देनजर थाना परिसर में अनुविभागीय अधिकारी थाना प्रभारी एवं नगर के गणमान्य नागरिकों की उपस्थिति में शांति समिति की बैठक सम्पन्न की गई।

 अनुविभागीय दण्डाधिकारी बालेश्वर राम एवं थाना प्रभारी अखिलेश सिंह एवं क्षेत्र के गणमान्य नागरिकों की उपस्थिति में आयोजित बैठक में कई निर्णय लिए गए। क्षेत्र के गणमान्य नागरिक एवं प्रशासनिक अधिकारी की उपस्थिति में मोहर्रम एवं रक्षाबंधन  को शांति पूर्वक मनाने एवं कोरोना गाईड लाईन का पालन करते हुए मनाने की अपील की गई। इस दौरान उपस्थित सभी लोगों को अफवाहों से बचते हुए कोरोना वैक्सीन के टीकाकरण के लिए समझाईस दी गई। इस दौरान कांग्रेस जिलाध्यक्ष राजेंद्र तिवारी पूर्व जिला अध्यक्ष भाजपा शिवनाथ यादव जिला उपाध्यक्ष गौरीशंकर अग्रवाल पूर्व मंडल अध्यक्ष एवं जिला मंत्री भाजपा संजय सिंह भाजपा मंडल अध्यक्ष अनिल दुबे पार्षद महेंद्र गुप्ता सुरेश सोनी जनपद सदस्य नीरज तिवारी भाजयुमो मंडल अध्यक्ष शुभम सोनी बरकत अंसारी अनिल गुप्ता एवं अन्य गणमान्य नागरिक सहित गोपालपुर झींगों मुरका सहित अन्य जगहों के हिन्दू मुस्लिम समाज के प्रमुख लोग उपस्थित थे।


अन्य पोस्ट