सरगुजा
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
अम्बिकापुर, 18 अगस्त। भारतीय जनता युवा मोर्चा नगर मंडल अंबिकापुर के द्वारा कांग्रेस सरकार के सरकार में आने से पहले घोषणा पत्र में युवाओं से किए गए वादे को पूरा न करने के विरोध में रोजगार कार्यालय का घेराव कर कार्यालय में तालाबंदी की गई तथा राज्यपाल के नाम ज्ञापन सौंपा गया।
ज्ञापन में बताया गया कि सरकार बनने से पूर्व कांग्रेस सरकार जो वादे छत्तीसगढ़ के बेरोजगार युवाओं के साथ किए थे उसको पूरा करें। एक लाख बेरोजगारों को नौकरियां दें तथा बेरोजगारों को 2500 रुपए बेरोजगारी भत्ता दे।
कार्यक्रम में उपस्थित रहे प्रदेश कार्यसमिति सदस्य संजय सोनी,प्रिया सिंह,रवि उराव,जिला अध्यक्ष युवा मोर्चा, विश्व विजय सिंह तोमर, महामंत्री संजीव वर्मा,नगर मंडल अध्यक्ष निशांत सिंह सोलू,महामंत्री रवि सोनी दीपक यादव,अंकुर मिश्रा, दीपक कोरवा,झूले अश्वनी जयसवाल, सौरभ मिश्रा रिशु अंबस्ट, प्रितेश, राहुल मंडल, रजनीश,आरती एकका, मिथिलेश चेरवा, अभिजीत, अभिषेक,रिषब त्रिपाठी, मनीष दुबे, सागर, युवराज, गगन विनय सोनी, अमन सोनी, सनी, शिवम दीपू, सुमित, अमित, शिवांश, आयुष, प्रिंस, बिल्टू, राजू, गोलू, अमन गुप्ता, प्रिंस गुप्ता, सतीश,अवतार रोशन, सूरज, रवि, सुधाकर,ऋषभ, सानू, प्रकाश ,जितेंद्र, जीतू मौजूद थे।


