सरगुजा

महिला कांग्रेसी सांसदों से अभद्रता के विरोध में पीएम का पुतला दहन
18-Aug-2021 11:24 PM
 महिला कांग्रेसी सांसदों से अभद्रता के विरोध में पीएम का पुतला दहन

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

अंबिकापुर, 18 अगस्त। विगत दिनों छत्तीसगढ़ की दो महिला कांग्रेसी सांसदों के साथ राज्यसभा में अभद्रतापूर्वक व्यवहार के विरोध में आज कांग्रेसियों ने स्थानीय घड़ी चौक में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का पुतला दहन किया।

प्रदेश कांग्रेस कमेटी के निर्देश पर आज जिला कांग्रेस कमेटी, महिला कांग्रेस कमेटी तथा युवक कांग्रेस के पदाधिकारी व कार्यकर्ता स्थानीय घड़ी चौक में एकत्रित होकर मोदी सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी कर प्रदर्शन किया।

 इस अवसर पर जिला कांग्रेस कमेटी के अध्य्क्ष राकेश गुप्ता, ब्लाक अध्यक्ष हेमंत सिन्हा,महिला कांग्रेस अध्यक्ष संध्या रवानी, प्रदेश सचिव शैलेन्द्र प्रताप सिंह, युवा कांग्रेस अध्यक्ष अजय सिंह, अशफ़ाक़ अली, पार्षद शमा परवीन,पूर्णिमा सिंह,गीता रजक,  सतीश बारी, सौरभ फिलिप, नुजहत फातिमा, आनंदी तिग्गा, कुसुम मिंज, शकीला सिद्दीकी, रजनी, हमीदा, रेणुका पाठक, दिलीपधर, मदन जायसवाल, काजू खान, अविनाश कुमार, हिमांशु जायसवाल, जमील खान, रजनीश सिंह, चंद्रप्रकाश सिंह, कलीम अंसारी, उत्तम राजवाड़े, विकास केसरी, अमित सिंह, प्रिंस जायसवाल, राहुल नॉक्स, शिवेंद्र सिंह, मिथुन सिंह, रोशन तनोजिया, सुरेंद्र गुप्ता, आशीष शील, बाबू सोनी, वैभव, दिव्यांश केसरी आदि उपस्थित थे।


अन्य पोस्ट