सरगुजा

सर्पदंश से महिला की मौत
17-Aug-2021 7:56 PM
सर्पदंश से महिला की मौत

लखनपुर, 17 अगस्त। थाना क्षेत्र के कुन्नी पुलिस चौकी अंतर्गत ग्राम लब्ज़ी के आश्रित ग्राम जामा निवासी 45 वर्षीय महिला की सर्पदंश से मौत हो गई। जानकारी के मुताबिक हीर मनिया पति सनित राम उम्र 45 वर्ष लब्ज़ी जामा निवासी 16 अगस्त की रात खाना खाकर जो घर के कमरे में जमीन में सो रही थी। रात लगभग 11 बजे करैत सांप ने काट लिया,जिसके बाद उसकी जानकारी महिला ने अपने पति सहित परिवार जनों को दी। परिवार जनों के द्वारा महिला का उपचार झाड़-फूंक से कराया जा रहा था उसकी स्थिति बिगडऩे पर 17 अगस्त की सुबह लगभग 9 बजे लखनपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र उपचार के लिए लाया गया जहां उपचार के दौरान महिला की मौत हो गई।


अन्य पोस्ट