सरगुजा

चोरी की मोबाइल सहित महिला गिरफ्तार
17-Aug-2021 7:47 PM
  चोरी की मोबाइल सहित महिला गिरफ्तार

लखनपुर, 17 अगस्त। लखनपुर के साप्ताहिक बाजार में 27 जनवरी को चोरी हुए मोबाइल के मामले में लखनपुर पुलिस ने मोबाइल सहित आरोपी महिला को मंगलवार को कोरिया जिले के चितमार से गिरफ्तार करते हुए न्यायिक रिमांड में भेजा है।

जानकारी के मुताबिक तारा एक्का लखनपुर निवासी जो 27 जनवरी की शाम 5 बजे लखनपुर के सप्ताहिक बाजार में सब्जी खरीदने गई हुई थी। उसी दौरान उसके पर्स में रखे मोबाइल को अज्ञात चोरी के द्वारा चोरी कर लिया गया था। 28 जनवरी को युवती ने अपने परिवार जनों के साथ लखनपुर थाना पहुंच रिपोर्ट दर्ज कराई थी। लखनपुर पुलिस अपराध पंजीबद्ध करते हुए मामले की जांच में जुटी हुई थी। जांच के दौरान लखनपुर पुलिस ने रीता बसोड़ (22) चितमार पारा थाना पटना जिला कोरिया निवासी के पास से मोबाइल बरामद कर आरोपी महिला को गिरफ्तार किया है । पुलिस ने बताया कि आरोपी महिला आदतन अपराधी है जिसे आज न्यायिक रिमांड पर भेजा गया है।


अन्य पोस्ट