सरगुजा

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रामानुजगंज, 17 अगस्त। भारत रत्न पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की पुण्यतिथि पर नगर के वार्ड क्रमांक 1 में स्थित अष्ट धातु से बनी पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी बाजपेयी की प्रतिमा पर भाजपा व्यापार प्रकोष्ठ के संभाग प्रभारी एवं नगर पंचायत अध्यक्ष रमन अग्रवाल के नेतृत्व में भाजपा जिला अध्यक्ष गोपाल कृष्ण मिश्रा एवं पूर्व भाजपा जिला अध्यक्ष आर के पटेल, जिला पंचायत के सभापति राजेश यादव, भाजपा किसान मोर्चा के प्रदेश कार्यसमिति सदस्य सुभाष केसरी सहित नगर वासियों की उपस्थिति में श्रद्धांजलि सभा का आयोजन कर उनके कार्यों को याद किया गया।
इस अवसर पर भाजपा जिलाध्यक्ष गोपाल कृष्ण मिश्रा ने स्व.अटलविहारी बाजपेयी के द्वारा किए गए कार्यों को याद करते हुए उनके द्वारा बताए गए मार्ग पर चलते रहने का आह्वान किया, साथ ही नगर पंचायत अध्यक्ष रमन अग्रवाल द्वारा कराए गए इस आयोजन की सराहना करते हुए उनके द्वारा नगर हित में कराए जा रहे विकास कार्यों की सराहना की।
पूर्व जिलाध्यक्ष आर के पटेल ने कहा कि पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी ने देश की तरक्की एवं विकास के लिए जो ऐतिहासिक कार्य किए, वे अविस्मरणीय हंै। उनके प्रधानमंत्री कार्यकाल के दौरान सैकड़ों जनकल्याणकारी योजनाएं धरातल में लागू की गई, जिसका लाभ आज पूरे देशवासियों को मिल रहा है।
नगर पंचायत अध्यक्ष रमन अग्रवाल ने श्रद्धांजलि सभा को संबोधित करते हुए कहा कि अटल जी के विचारों पर चलने से ही हमारा देश प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में विकास की नई इबारत लिख रहा है। अटल जी के विचार आज भी प्रासंगिक हैं। श्रद्धांजलि सभा को जिला पंचायत के सभापति राजेश यादव, सुभाष केसरी सहित अन्य लोगों ने भी संबोधित करते हुए पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी के कार्यों को याद किया।
सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र को प्रदान किया फ्रिज
नगर पंचायत अध्यक्ष रमन अग्रवाल के द्वारा पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की पुण्यतिथि के अवसर भाजपा जिला अध्यक्ष गोपाल कृष्ण मिश्रा पूर्व भाजपा जिला अध्यक्ष आर के पटेल सहित नगरवासी एवं विकासखंड स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. कैलाश व अस्पताल कर्मचारियों की उपस्थिति में फ्रिज प्रदान किया गया। इसके पूर्व अटल बिहारी बाजपेयी के पुण्यतिथि के अवसर पर ही एलईडी टीवी, सीलिंग फैन, कुर्सी प्रदान की गई थी।
ज्ञात हो कि नगर पंचायत रमन अग्रवाल की पहल पर देश के पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी बाजपेयी का अष्टधातु से निर्मित आदम कद प्रतिमा स्थापित कराई गई है, यह प्रतिमा प्रदेश में अटल बिहारी वाजपेयी की पहली प्रतिमा है।