सरगुजा

शिक्षाकर्मी सहित दो के घर से 3 लाख की इमारती लकड़ी जब्त
16-Aug-2021 8:59 PM
शिक्षाकर्मी सहित दो के घर से 3 लाख की इमारती लकड़ी जब्त

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

लखनपुर, 16 अगस्त। वन अमला ने 12 से 14 अगस्त तक लखनपुर सहित तिरकेला में छापामार कार्रवाई करते हुए 3 लाख से अधिक की इमारती लकड़ी जब्त की है।

मिली जानकारी के मुताबिक लखनपुर वन अमला के द्वारा सर्च वारंट जारी करते हुए कुन्नी बिट के कटाई पानी जंगल में 12 व 13 अगस्त को तिरकेला पण्डो पारा निवासी बलिंदर धरमपाल के पास से 22 नग साल चिराग आरा मशीन सहित अन्य सामग्री जब्त कर 3 काश्तकारों को पकड़ा है। तो वहीं वन विभाग के द्वारा 14 अगस्त को लखनपुर नगर के वार्ड क्रमांक 7 निवासी तबरेज खान व शिक्षा कर्मी समशीदा बेगम के यहां छापामार कार्रवाई करते हुए 32 नग पटरा 2 नग खिडक़ी 6 नग चौखट 4 नग मिक्स ल_ा सागौन साल सीसम लगभग 3 लाख रुपये की इमारती लकड़ी जब्त की गई है।

 लखनपुर वन क्षेत्राधिकारी सूर्यकांत सोनी ने बताया कि लगातार क्षेत्र में अवैध लकड़ी तस्करी की सूचना प्राप्त हो रही थी जिसके बाद पर सर्च वारंट जारी कर तीन स्थानों में छापामार कार्रवाई करते हुए 3 लाख रुपये से अधिक की इमारती लकड़ी जप्त करते हए तबरेज खान ,समसीदा बेगम, धर्मपाल, बलिंदर के खिलाफ कार्यवाही की गई है। साथ ही क्षेत्राधिकारी सूर्यकांत सोनी ने कहा कि क्षेत्र में अवैध लकड़ी तस्करी को लेकर आगे भी कार्यवाही जारी रहेगी।


अन्य पोस्ट