सरगुजा

लखनपुर, 12 अगस्त। हरियाली तीज त्यौहार के अवसर पर लखनपुर के प्राचीन स्वयंभू शिव मंदिर में नगर की महिलाओं द्वारा कोविड-19 को ध्यान में रखते हुए हरियाली तीज त्यौहार का आयोजन किया गया, जिसमें नगर पंचायत लखनपुर की अध्यक्ष सावित्री साहू के साथ में कई महिलाएं शामिल हुईं।
शिव मंदिर के प्रांगण में सभी महिलाएं हरे वस्त्र धारण करके पहुंची थी, मनोरंजक खेल प्रतियोगिताओं का भी आयोजन किया गया। झूला, कीर्तन, भजन गाना बजाना, अंताक्षरी, अन्य गीत संगीत सहित रोचक प्रतियोगिता का आयोजन कर हरियाली तीज त्योहार का आनंद महिलाओं ने उठाया। इस अवसर पर मंदिर प्रांगण में झूला का भी आनंद महिलाओं ने उठाया। हरियाली तीज त्योहार के अवसर पर नगर पंचायत अध्यक्ष सावित्री साहू, नीलम अग्रवाल, चंदा साहू, पूनम साहू, रजनी साहू, निशा पांडे,पायल बंसल, रोमी अग्रवाल, सारिका अग्रवाल, पूजा अग्रवाल, अंकिता अग्रवाल,प्रिया साहू, शांति साहू,अंशिका साहू,निशू अग्रवाल, अभीका साहू एवं अन्य काफी संख्या में महिलाएंं उपस्थित रहीं।