सरगुजा

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
अम्बिकापुर, 12 अगस्त। प्रदेश का पहला वेनेमस रेप्टाइल ट्रीटमेंट नेचर कंजर्वेशन सोसाइटी ऑफ छत्तीसगढ़ ने अधमरे नाग का ऑपरेशन कर उपचार किया। स्नेक मैन सत्यम द्विवेदी ने बुधवार की रात कंट्रोल रूम हेल्प लाइन 112 के साथ रणपुर गांव में रामकुमार के घर पर रात 11 बजे एक कोबरा सांप का रेस्क्यू किया।
सत्यम जब मौके पर उनके घर पहुंचे तो वहां काफी लोग जमा हो गए थे। सांप खपरैल वाले घर में एक बांस में जा घुसा था, करीब एक घंटे गांव वालों ने उसे भगाने की कोशिश की और इस कोशिश में सांप के पेट और गले के पास का हिस्सा फट कर बाहर आ गया। जब स्नेक मैन वहा पहुंचे तो उन्हें भी रेस्क्यू करने लगभग 30 मिनट की मशक्कत करनी पड़ी। रेस्क्यू के बाद जब सांप को देखा तो उसके पूरे शरीर में बहुत जगह घाव थे और दो जगह पर उसके शरीर का अंदरूनी हिस्सा बाहर आ चुका था। सत्यम ने उस वक्त सांप को जंगल में छोडऩे के बजाए अपने पास रख लिया और सबसे पहले वन मंडल अधिकारी पंकज कमल को सूचित किया।
वन विभाग को सूचित कर सत्यम अपने साथियों वेदांत चौबे और रविंद्र जायसवाल के साथ वेटनरी अस्पताल पहुंचे। पशु चिकित्सक ने उसके उपचार हेतु कुछ दवाएं की और इंजेक्शन लाने को कहा। लगभग एक घंटे बाद कोबरा का ऑपरेशन डॉ. रूपेश सिंह, डॉ. विशाल जयसवाल, विजय पटेल (ए. वी. एफ. ओ) ने सत्यम के साथ मिलकर किया।