सरगुजा

रामानुजगंज, 12 अगस्त। रामानुजगंज के विजयनगर में रहने वाले एक युवक से उसके परिचित ने एंटी करप्शन ब्यूरो में नौकरी लगवा देने के नाम पर ढाई लाख रूपये ठग लिये। कई महीनों तक नौकरी नहीं लगने पर जब युवक ने पैसे वापस मांगे तो आरोपी ने उसे जान से मारने की धमकी देकर पैसे वापस करने से इंकार कर दिया।
जानकारी के अनुसार विजयनगर निवासी इरफान अंसारी से उसके परिचित अतहर अंसारी ने दिसम्बर 2020 में एंटी करप्शन ब्यूरो में नौकरी लगवा देने के नाम पर दो लाख पचास हजार रूपये लिये थे। काफी समय तक जब युवक की नौकरी नहीं लगी तो युवक ने अपने पैसे वापस मांगने प्रारंभ कर दिये। कुछ समय तक टालमटोल करने के बाद दो दिन पूर्व आरोपी ने पैसे वापस करने से स्पष्ट मना करते हुए पैसे मांगने पर जान से मरवा देने की धमकी दे दी। जिसके बाद प्रार्थी ने मामले की शिकायत विजयनगर चौकी में की। जिस पर पुलिस ने आरोपी के खिलाफ ठगी व जान से मारने की धमकी देने का मामला दर्ज कर लिया है।