सरगुजा

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
अंबिकापुर, 11 अगस्त। नगर के गांधीनगर थाना क्षेत्र अंतर्गत पटपरिया में अज्ञात चोरों ने अधिवक्ता के सूने मकान से नगदी 5 लाख 72 हजार सहित व सोने चांदी के आभूषणों की चोरी कर ली।
बताया जा रहा है कि अधिवक्ता अपने परिजनों के पास पुश्तैनी घर में रहने के लिए गए हुए थे। चोरों ने सूने मकान होने का फायदा उठाते हुए धावा बोलकर 6 लाख से ज्यादा की चोरी कर ली। पुलिस ने अधिवक्ता की शिकायत पर मामले में अपराध दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
जानकारी के अनुसार पटपरिया निवासी अधिवक्ता गोरेलाल राजवाड़े का पुश्तैनी मकान मणिपुर चौकी अंर्तगत ग्राम थोर में है। गत 9 अगस्त को उनका पूरा परिवार पटपरिया स्थित घर से पुश्तैनी घर थोर गया हुआ था। इधर सूने पड़े पटपरिया के मकान में चोरों ने धावा बोलकर नगदी व सामानों की चोरी कर ली।
दूसरे दिन जब अधिवक्ता की बेटियां घर पहुंचीं तो घर में चोरी होने की जानकारी मिली। घर का ताला टूटा हुआ था व भीतर पूरा सामान बिखरा हुआ था। घर से नगद 5 लाख 72 हजार व सोने चांदी का गहना चोरी हो गया।
मंगलवार को ही अधिवक्ता द्वारा मामले की सूचना पुलिस को दी गई। गांधीनगर पुलिस की टीम, फॉरेंसिक विशेषज्ञ व डाग स्क्वॉड की टीम ने पटपरिया पहुंच कर जांच की। पुलिस ने मामले में चोरी का अपराध दर्ज कर लिया है।
चोरी की वारदातें नहीं हो रही कम
शहर में आपराधिक गतिविधियों पर लगाम लगाने पुलिस अधीक्षक के द्वारा लगातार कई कवायद की जा रही है। बावजूद इसके शहर के अंदर चोरी की बड़ी वारदातों पर अंकुश नहीं लग पा रहा है। अज्ञात चोरों की नजर शहर में स्थित सूने मकानों पर पड़ चुकी है। गांधीनगर थाना क्षेत्र में 1 सप्ताह के अंदर चोरी की दो बड़ी वारदात सामने आई है। दोनों ही घटनाओं में अज्ञात चोरों ने सूने मकान को अपना निशाना बनाया। 5 अगस्त को गांधीनगर थाना क्षेत्र के फुदूरडिहारी स्थित पीएचई विभाग के सब इंजीनियर के घर का ताला तोडक़र अज्ञात चोरों ने लगभग पांच से छह लाख रुपए के जेवर पार कर दिए थे।
इस मामले में पुलिस को अभी तक कोई सुराग मिल नहीं पाया था, और अज्ञात चोरों ने एक और बड़ी वारदात को अंजाम दे दिया। गांधीनगर थाना क्षेत्र के पटपरिया निवासी अधिवक्ता के सूने मकान का ताला तोडक़र चोरों ने छह लाख से ज्यादा की चोरी कर ली है।