सरगुजा

शराब पिलाकर युवक से मारपीट, जुर्म दर्ज
11-Aug-2021 8:19 PM
 शराब पिलाकर युवक  से मारपीट, जुर्म दर्ज

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

लखनपुर, 11 अगस्त। थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम अंधला में 10 अगस्त की शाम शराब पिलाकर 35 वर्षीय युवक के साथ मारपीट करने का मामला सामने आया है।

पुलिस के मुताबिक संतोष मिंज ग्राम अंधला निवासी को 10 अगस्त की शाम लगभग 5.30 बजे अजय उरांव जो लाइट बनाने के लिए अपने घर ले जा रहा था, उसी समय ढेबरा मिंज अपने घर बुलाकर संतोष मिंज को एक गिलास महुआ शराब पिलाया। जब वह शराब पीकर घर से बाहर निकल रहा था तो संतोष मिंज के बड़े भाई परितोष मिंज व ढेबरा मिंज दोनों एक राय होकर संतोष मिंज को गाली-गलौज करते हुए जान से मारने की धमकी देकर परितोष मिंज ने सर में डंडे से प्रहार कर दिया तथा ढेबरा मिंज हाथ मुक्का से मारपीट किया गया। संतोष मिंज की पत्नी सनियारो के द्वारा बीच बचाव करते हुए उसे प्राथमिक उपचार के लिए लखनपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लेकर आई और उपचार कराने उपरांत संतोष मिंज लखनपुर थाना पहुंच रिपोर्ट दर्ज कराने आवेदन दिया है। लखनपुर पुलिस ने अपराध पंजीबद्ध करते हुए मामले की जांच में जुटी है।


अन्य पोस्ट