सरगुजा

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
अम्बिकापुर, 10 अगस्त। अंबिकापुर स्थित बनारस सडक़ मार्ग की हालत बहुत ही ज्यादा बिगड़ चुकी है। सिर्फ बनारस रोड नहीं, बल्कि ज्यादातर सडक़ों का हाल खराब हो चुका है, लोगों को कई परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।
इसे देखते हुए आजाद सेवा संघ छत्तीसगढ़ के प्रदेश सचिव रचित मिश्रा के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं ने सरगुजा कलेक्टर को ज्ञापन देकर बताया कि इस मार्ग पर बड़े-बड़े गड्ढे है। हर वक्त लोगों का गाडिय़ों से आना-जाना होता रहता है और इन गड्ढों के कारण दुर्घटना होने की आशंका हर समय बनी रहती है। बरसात के समय में उन गड्ढों में पानी भर जाने से वहां से आने-जाने वाले लोगों को बहुत ही समस्या झेलनी पड़ती है।
रचित मिश्रा न माँग करते हुए कहा कि बनारस सडक़ मार्ग को तीन दिवस के अंतराल में सुधारने एवं मरम्मत करने का कार्य शुरू किया जाए। तीन दिवस में मरम्मत एवं सुधारने का कार्य शुरू नहीं होता है तो मजबूरन आजाद सेवा संघ जनता के साथ प्रदर्शन करेगा, जिसकी पूरी जिम्मेदारी जिला प्रशासन की होगी।
ज्ञापन सौंपते समय आजाद सेवा संघ सरगुजा जिला अध्यक्ष रणवीर सिंह,आजाद सेवा संघ छात्र मोर्चा जिला अध्यक्ष प्रतीक गुप्ता,वरिष्ठ कार्यकर्ता मुनेश्वर यादव, फैजान खान,गणेश मिश्रा,अतुल गुप्ता,गुरु प्रीत सिंह, ऋषभ अग्रवाल,छात्र मोर्चा जिला कार्यकारी अध्यक्ष हिमांशी अग्रवाल,स्वाति सिंह,शोएब अख्तर,इमरान, फराना खान,रोहित जैन,जावेद खान,अनीस अंसारी प्रथम कश्यप आदि उपस्थित रहे।