सरगुजा

रामानुजगंज, 10 अगस्त। बलरामपुर जिला चिकित्सालय में 6 माह से रिक्त महिला एवं प्रसूति रोग विशेषज्ञ के पद पर डॉ. रश्मि तिवारी की नियुक्ति की गई है।
जिला अस्पताल में महिला एवं प्रसूति रोग विशेषज्ञ नहीं रहने के कारण लोगों एवं दूरस्थ विकासखंड से आने वाली महिला रोगियों एवं सिजेरियन डिलीवरी के लिए महिलाओं को 100 से 150 किलोमीटर दूरी तय करके अंबिकापुर जाना पड़ता था, जिससे उन्हें मुक्ति मिलेगी।
गौरतलब है कि बलरामपुर जिला चिकित्सालय में पदस्थ महिला एवं प्रसूति रोग विशेषज्ञ का स्थानांतरण अन्यत्र हो जाने के बाद यह महिला एवं प्रसूति रोग विशेषज्ञ का पद खाली था, जिससे काफी असुविधा का सामना जिलेवासियों को करना पड़ता था। इस बीच लगातार जनप्रतिनिधि एवं समाजसेवी महिला एवं प्रसूति रोग विशेषज्ञ की मांग कर रहे थे।
जिला अस्पताल में डॉ रश्मि तिवारी की नियुक्ति से महिला एवं प्रसूति रोग विशेषज्ञ की कमी पूरी हुई। अपनी नियुक्ति के पहले ही दिन ऑपरेशन से सुरक्षित प्रसव कराया।
लंबे समय के बाद जिला चिकित्सालय में सफल सिजेरियन डिलीवरी होने पर अन्य स्वास्थ्य कर्मियों के द्वारा डॉ. रश्मि तिवारी का पुष्पगुच्च्छ से स्वागत किया।