सरगुजा

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
अम्बिकापुर, 10 अगस्त। मुख्यमंत्री के अनुमोदन उपरांत अध्यक्ष राज्य योजना आयोग के आदेशानुसार आदिवासी विकास वन एवं वन्यजीव प्रबंधन, लघु वनोपज प्रबंधन क्षेत्रों का विकास विषय के संबंध में राज्य शासन को सुझाव देने हेतु मुख्यमंत्री की अध्यक्षता में टास्क फोर्स का गठन किया गया है। छत्तीसगढ़ राज्य योजना आयोग द्वारा वन एवं वन्य जीवों के प्रबंधन के लिए बनाए गए कार्य समूह में अमलेन्दु मिश्र को सदस्य मनोनीत किया गया है।
छत्तीसगढ़ राज्य में वन्यजीवों के प्रबंधन एवं जंगली हाथियों पर विगत 27 वर्षों से किए गए कार्यों के अनुभव के आधार पर इनके प्रबंधन के लिए वन्यजीवों के जानकार एवं हाथी विशेषज्ञ अमलेन्दु मिश्र को महत्वपूर्ण सुझाव देने हेतु सदस्य मनोनीत किया गया है। इसके साथ ही जैव विविधता संरक्षण में वनवासी समुदायों की प्रभावी साझेदारी हेतु सुझाव देना भी शामिल किया गया है।अमलेन्दु मिश्र इस समय राज्य वन्यजीव बोर्ड के भी सदस्य हैं।