सरगुजा

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रामानुजगंज, 10 अगस्त। भारतीय जनता युवा मोर्चा मंडल के कार्यकर्ताओं ने अनुविभागीय अधिकारी रामानुजगंज को लोक निर्माण विभाग द्वारा चलगली मोड़ से देवीगंज तक कराए गए सडक़ निर्माण में भारी अनियमितता का आरोप लगाते हुए ज्ञापन सौंपकर कार्रवाई की मांग की है।
भाजयुमो कार्यकर्ताओं ने अनुविभागीय अधिकारी रामानुजगंज को ज्ञापन सौंपते हुए आरोप लगाया कि लोक निर्माण विभाग रामानुजगंज के द्वारा हाल ही में चलगली मोड़ से देवीगंज तक सडक़ निर्माण किया है। उक्त सडक़ निर्माण के कुछ सप्ताह बाद ही सडक़ में बड़े-बड़े गड्ढे होते जा रहे हंै। सडक़ पूरी तरह जर्जर होती जा रही है, जिससे यह स्पष्ट है कि सडक़ निर्माण में व्यापक तौर पर अनियमितता हुई है। कार्यस्थल पर विभाग द्वारा कोई भी बोर्ड नहीं लगाया जाना कई सवालों को जन्म देती है। विभाग के उदासीनता पूर्ण रवैया से यह स्पष्ट प्रतीत होता है कि सडक़ निर्माण में व्यापक अनियमितता हुई है, जिसकी जांच होना अतिआवश्यक है।
उन्होंने चेतावनी दी कि यदि 1 सप्ताह के अंदर सडक़ में कोई सुधार नहीं किया जाता है तो भारतीय जनता युवा मोर्चा मंडल रामानुजगंज के कार्यकर्ताओं के द्वारा धरना प्रदर्शन एवं लोक निर्माण विभाग कार्यालय का घेराव किया जाएगा, जिसकी संपूर्ण जिम्मेदारी विभाग की होगी।
ज्ञापन सौंपने के दौरान भाजयुमो मंडल अध्यक्ष अनोज यादव, भाजपा मंडल महामंत्री इरफान अंसारी, भाजयुमो जिला उपाध्यक्ष पवन कश्यप, भाजयुमो मंडल महामंत्री अशर्फी यादव, विक्रम गुप्ता, मंडल मंत्री कृपा शंकर गुप्ता आईटी सेल बिट्टू पाल उपस्थित रहे।