सरगुजा

गौठान में हरेली त्यौहार मनाने जुटे ग्रामीणों ने सुनी लोकवाणी
08-Aug-2021 8:27 PM
 गौठान में हरेली त्यौहार मनाने जुटे ग्रामीणों ने सुनी लोकवाणी

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

अम्बिकपुर, 8 अगस्त। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की मासिक रेडियो वार्ता लोकवाणी की बीसवीं कड़ी को अम्बिकपुर जनपद के मॉडल गोठान सोहगा में रविवार को हरेली त्यौहार के उपलक्ष्य में उपस्थित अधिकारी, कर्मचारी तथा ग्रामीणों ने सुनी। लोकवाणी को जिले में पूरे उत्साह के साथ सुना गया।

लोकवाणी कार्यक्रम पर प्रतिक्रिया देते हुए सरपंच सियाराम, पंच संजीव कश्यप, दीक्षित शर्मा, प्रमिला सिंह ने कहा कि लोकवाणी कार्यक्रम के माध्यम से शासन की योजनाओं एवं निर्णय की जानकारी मिलने के साथ ही मुख्यमंत्री द्वारा स्वयं लोगों से योजनाओं का लाभ उठाने की अपील की जाती है। दरिमा नया तहसील बनने से राजस्व  एवं अन्य कार्यों के लिए तहसील जाने में लंबा सफर तय नही करना पड़ेगा।

इस अवसर पर पंच नंदेश्वरी, श्रीमती सविता, श्रीमती बसंती यादव, शकुंतला यादव,  अनिता तिर्की, तरसिला लकड़ा, जनपद पंचायत के सीईओ एसएन तिवारी, पीओ नीलेश जायसवाल, एसडीओ उपेंद्र सेंगर, सचिव सुनील कुमार, गोठान समिति के अध्यक्ष गीता प्रसाद, महिला स्व-सहायता समिति के अध्यक्ष श्रीमती रामवती यादव तथा बड़ी संख्या में ग्रामीण उपस्थित थे।


अन्य पोस्ट