सरगुजा

सीसीटीवी फुटेज से 24 घंटे के अंदर पकड़ाया
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
अम्बिकापुर, 7 अगस्त। बाबरा पेट्रोल पंप फुन्दुरडिहारी में काम करने वाला कर्मचारी ने ही काउंटर से सत्तर हजार रूपये की चोरी की थी, जिसे गांधीनगर पुलिस ने जांच पड़ताल उपरांत 24 घंटे के अंदर ही गिरफ्तार कर लिया है।
जानकारी के मुताबिक 6 अगस्त को दोपहर करीब 11.15 बजे पेट्रोल पंप के दराज में करीब 70,000 रखा था। पेट्रोल पंप में काम करने वाले कर्मचारी काम कर रहे थे कि दोपहर करीब 11.45 बजे के आस पास एक अज्ञात व्यक्ति द्वारा दराज में रखे करीब रूपये को चोरी कर लिया। प्रार्थी अजित सिंह सोनपुर थाना गांधीनगर बाबरा पेट्रोल पंप फुन्दुरडिहारी की रिपोर्ट पर अपराध पंजीबद्ध कर पता साजी विवेचना में लिया गया।
पुलिस ने पेट्रोल पंप के सीसीटीवी फुटेज के आधार पर अज्ञात आरोपी का पतासाजी किया जा रहा था कि 7 जुलाई को सूचना प्राप्त हुयी कि गंगापुर भुईयापारा का रहने वाला चंद्रिका भुईया उक्त सीसीटीवी फुटेज जैसा है। पुलिस गंगापुर भुईयापारा पहुंच चंद्रिका भुईया (50) को पुलिस हिरासत में लेकर पूछताछ किया तो उसने चोरी करना स्वीकार कर लिया। आरोपी ने बताया कि चोरी किये गये पैसा में से कुछ पैसा शराब पीने खाने में खर्च करने तथा 44900 रूपये को अपने पहने कपड़े में लपेट कर अपने घर के सीट छप्पर के उपर छिपा कर रखना बताया। पुलिस ने 44900 रूपये जब्त कर आरोपी चंद्रिका भुईया को गिरप्तार कर न्यायिक रिमाण्ड पर भेजा गया है।
24 घण्टे में आरोपी को गिरफ्तार करने में थाना प्रभारी गांधीनगर निरीक्षक अलरिक लकड़ा, सउनिनिर्मला कश्यप प्र.आर. सतीश कुमार सिंह, प्र. आर. मनोज मालवीय, म.प्र.आर राधा यादव, आर. समीनुहसन फिरदौसी, अलम खान, आर. अतुल सिंह, आर. सुरेश गुप्ता, सैनिक अनिल साहू का महत्वपूर्ण योगदान रहा।