सरगुजा

रामानुजगंज स्वामी आत्मानंद स्कूल के नवनिर्मित भवन में दरारें
07-Aug-2021 7:36 PM
  रामानुजगंज स्वामी आत्मानंद स्कूल के नवनिर्मित भवन में दरारें

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

रामानुजगंज,7 अगस्त। छत्तीसगढ़ शासन के ड्रीम प्रोजेक्ट के रूप में नगर के वार्ड 13 में संचालित हो रहे स्वामी आत्मानंद इंग्लिश मीडियम स्कूल के लगभग एक करोड़ से बने नवनिर्मित भवन में एक वर्ष के अंदर ही दरारें आना शुरू हो गई है। कमरों में आई दरार को सुधार करने की जगह फाल्स सीलिंग एवं रूम सजावट कर दरारों पर पर्दा डाल दिया जा रहा है। ऐसे में वहां पडऩे वाले बच्चों के साथ कभी भी किसी बड़े हादसे से इंकार नहीं किया जा सकता है।

गौरतलब है कि लोक निर्माण विभाग के द्वारा लगभग एक करोड़ रुपए लागत से कन्या विद्यालय के लिए भवन का निर्माण कराया गया था, परंतु बाद में यहां स्वामी आत्मानंद इंग्लिश मीडियम स्कूल संचालित हो रहा है। भवन बनने के साथ साथ भवन में कई प्रकार की खामियां देखी गई थी। नवनिर्मित भवन में सीपेज की समस्या के साथ-साथ दरारें आना भी शुरू हो गई थी, जिसे तत्काल सुधार कराया गया था, परंतु स्तरहीन निर्माण होने के कारण भवन में पुन: दरारें आना शुरू हो गई है।

बताया जाता है कि एक ओर जहां स्कूल भवन में दरारें आ गई हैं, वहीं दूसरी ओर ठेकेदार के माध्यम से लाखों रुपए खर्च कर फाल्स सीलिंग, फर्नीचर, लाइब्रेरी सहित अन्य निर्माण कार्य कराया जा रहा है, कमरे में जो दरारें हैं, उसे भरने का काम नहीं किया जा रहा है। यदि दो-तीन दिन के अंदर दरार को भरा नहीं जाता है तो उसी पर फाल्स सीलिंग का कार्य पूर्ण कर लिया जाएगा, ऐसे में दीवार के टूट कर गिरने की आशंका बनी रहेगी।

पूर्व जिपं सीईओ ने जताई थी नाराजगी

स्वामी आत्मानंद इंग्लिश मीडियम स्कूल संचालित होने से पूर्व जिला पंचायत के तत्कालीन सीईओ हरीश एस निरीक्षण करने पहुंचे थे, तो वह भवन का कार्य देखकर बहुत ही नाराज हुए थे। उन्होंने लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों को इसके लिए फटकार भी लगाई थी, जिसके बाद आनन-फानन में सुधार कार्य किया गया था।


अन्य पोस्ट