सरगुजा

मारवाड़ी युवा मंच अम्बिकापुर को मिली ऑक्सीजन मशीन
07-Aug-2021 7:33 PM
 मारवाड़ी युवा मंच अम्बिकापुर को मिली ऑक्सीजन मशीन

अम्बिकापुर, 7 अगस्त। अखिल भारतीय मारवाड़ी युवा मंच के राष्ट्रीय नेतृत्व द्वारा मंच की अम्बिकापुर शाखा को ऑक्सीजन मशीन प्रदान की गई है।

 ज्ञात हो कि अम्बिकापुर शाखा द्वारा समय-समय पर लगातार जनसेवा के कार्य किये जाते रहे हैं। आम समय की बात हो या कोरोना काल की मंच के सदस्य जरूरतमंदों की सेवा करते नजऱ आये। जब पूरे शहर में लोगों को अस्पताल में जगह नही मिलने की वजह से ऑक्सीजन की कमी महसूस हो रही तो ऐसे में मारवाड़ी युवा मंच अम्बिकापुर शाखा सभी को ऑक्सीजन मुहैया कराने में जुटी थी ।  मंच के अध्यक्ष शुभम अग्रवाल ने बताया कि राष्ट्रीय नेतृत्व द्वारा देश की चुनिंदा शाखाओं को ऑक्सीजन कंसेंट्रेटर मशीन दान में उपलब्ध कराई जा रही है, जिसमें छत्तीसगढ़ से अम्बिकापुर शाखा को भी मशीन उपलब्ध करवाई गई है। लॉकडाउन के वक्त जब ऑक्सीजन की कमी थी, तब अम्बिकापुर से भी लोगों ने भरपूर दान दिया, जिस बदौलत मंच द्वारा इतनी बड़ी सेवा जन साधारण तक पूरे सरगुजा में दी जा सकी। मशीन मिलने से ऑक्सीजन सेवा और बेहतर रूप से संचालित हो सकेगी।


अन्य पोस्ट