सरगुजा

शिक्षक भर्ती में अनियमितता का आरोप
06-Aug-2021 7:30 PM
 शिक्षक भर्ती में अनियमितता का आरोप

   पंडो विशेष पिछड़ी जनजाति समाज ने सौंपा ज्ञापन    

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

लखनपुर, 6 अगस्त। छत्तीसगढ़ प्रदेश पंडो विशेष पिछड़ी जनजाति समाज कल्याण समिति के प्रांतीय उपाध्यक्ष शिवराम पंडों के नेतृत्व में पंडो जनजाति समाज सरगुजा के द्वारा वर्तमान में चल रहे सहायक शिक्षक भर्ती मेरिट सूची में विशेष पिछड़ी जनजाति के वास्तविक अभ्यर्थियों को मेरिट सूची में स्थान देते हुए नियुक्ति प्रदान करने तथा फर्जी अभ्यर्थियों के खिलाफ कार्रवाई करने को लेकर राज्यपाल, मुख्यमंत्री व  शिक्षा मंत्री के नाम सरगुजा कलेक्टर संजीव झा को ज्ञापन सौंपा है।

ज्ञापन में उल्लेख है कि छत्तीसगढ़ राजपत्र अधिसूचना क्रमांक एफ13-19/12आ. प्र./1-3 दिनांक 21 मई 2013 के तहत विशेष पिछड़ी जनजाति जैसे पंडो, पहाड़ी कोरवा, बैगा, कमार,अबूझमाडिय़ा, भुजिया जनजाति के आवेदकों को तृतीय व चतुर्थ श्रेणी के पदों में सेवा नियम अंतर्गत भर्ती प्रक्रिया के अनुसरण बिना नियुक्ति के संबंध लोक शिक्षण संचालनालय छत्तीसगढ़ के पत्र क्रमांक/स्था/विज्ञापन/सीधी भर्ती/2019/422-पी अटल नगर नया रायपुर दिनांक 9 मार्च 2019 के भर्ती नियम के तहत विशेष पिछड़ी जनजातियों के अभ्यार्थियों को डीएड एवं टीईटी में छूट प्रदान के साथ नियुक्ति दिए जाने तथा छत्तीसगढ़ शासन स्कूल शिक्षा विभाग द्वारा शिक्षक भर्ती 2019 के तहत वर्तमान में चल रहे शिक्षक भर्ती में माह फरवरी 2021 में सहायक शिक्षक विज्ञान की मेरिट सूची लोक शिक्षण संचनालय इंद्रावती भवन नया रायपुर द्वारा जारी किया गया था।

शासन द्वारा आरक्षण के समस्त नियमों का पालन तो किया गया है, लेकिन उपरोक्त मेरिट सूची में विशेष पिछड़ी जनजाति के लिए आवंटित आरक्षण में गैर विशेष पिछड़ी जनजाति के नाम दिखाया गया है, जबकि अभी तक छत्तीसगढ़ के किसी भी संभाग में विशेष पिछड़ी जनजाति के अभ्यर्थियों को साक्षरता के लिए नहीं बुलाया गया है। वर्तमान में जो चयन रायपुर बिलासपुर दुर्ग संभाग के जिलेवार विशेष पिछड़ी जनजाति के लिए पद आरक्षित किया गया है लेकिन उसी स्थान पर गैर विशेष पिछड़ी जनजाति को बताकर दस्तावेज सत्यापन के लिए संबंधित जिला के अभ्यर्थियों को बुलाया गया।

प्रांतीय उपाध्यक्ष शिवराम पंडो द्वारा बताया गया कि महासमुंद जिला में युवक के लिए मेरिट सूची में सीरियल क्रमांक 28 में अभ्यार्थी सूर्यकांत ध्रुव पिता राधे ध्रुव जाति गोड़ है। ऐसे ही कुल 61 पद पीवीटीजी में कोई भी राज्य के समस्त पिछड़ी जनजातियों पहाड़ी कोरवा, कमार, बिरहोर,बैगा, अबूझमाडिय़ा भुजिया पंडो अभ्यार्थी से नहीं है। उपरोक्त मेरिट सूची में गैर विशेष पिछड़ी जनजाति कि नाम को पंडो जनजाति समाज कल्याण संघ की छत्तीसगढ़ की ओर से कड़ी आपत्ति दर्ज करते हुए उपरोक्त पद पर छत्तीसगढ़ के वास्तविक विशेष पिछड़ी जनजाति के अभ्यर्थियों को आरक्षित स्थान मेरिट क्रम रखते हुए उन्हें सहायक शिक्षक के पद पर नियुक्त करने की मांग की गई है।

इस दौरान प्रांतीय उपाध्यक्ष शिवराम पंडो प्रांतीय सह सचिव उदय कुमार, प्रदेश महामंत्री राममूर्ति पंडो ,बबलू कुमार पंडो, उमेश कुमार पंडो,विश्राम पंडो राजधानी पंडो, छतीस पंडो सहित अन्य पंडो समाज के लोग मौजूद रहे।


अन्य पोस्ट