सरगुजा
सीबीएसई 10वीं में अनम आफरीन को 94.2 फीसदी अंक
05-Aug-2021 7:56 PM

Join WhatsApp Group 1 यहाँ क्लिक करे
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
लखनपुर, 5 अगस्त। 10वीं की सीबीएसई बोर्ड में अनम आफरीन ने 94.2 प्रतिशत अंक अर्जित कर लखनपुर का नाम रोशन किया है। नगर पंचायत लखनपुर के वार्ड क्रमांक 7 निवासी अनम आफरीन ने दसवीं सीबीएसई बोर्ड में अम्बिकापुर के ओरिएंटल पब्लिक स्कूल में अध्ययनरत थी जोकि 94.2 प्रतिशत अंक अर्जित कर पिता मुमताज अली,माता रुकसाना बानो तथा नगर का नाम गौरवान्वित किया है। अनम ने इसका श्रेय अपने गुरुजनों एवं पिता को दिया है। आगे और पढ़ाई करने के उपरांत देश की उच्च पदों पर यूपीएससी जैसे एग्जाम में भी अर्जित कर देश की सेवा करने की बात कही।
Join WhatsApp Group 2 यहाँ क्लिक करे