सरगुजा

जयंती पर मुदलियार को किया याद
31-Jul-2021 8:01 PM
  जयंती पर मुदलियार को किया याद

अम्बिकापुर, 31 जुलाई। बस्तर के झीरम घाटी में हुये नक्सली हमले में शहीद उदय मुदलियार की जयंती के अवसर पर कांग्रेस कमेटी के द्वारा आज जिला कांग्रेस कार्यालय कोठीघर में श्रद्धाजंलि कार्यक्रम का आयोजन किया गया।

स्व.मुदलियार द्वारा कांग्रेस संगठन और उसकी विचारधारा की मजबूती के लिए किए गए उल्लेखनीय कार्यों, त्याग, समर्पण और बलिदान को स्मरण किया गया। वक्ताओं ने उनकी शहादत को कांग्रेस की गौरवशाली परंपरा का निर्वहन निरूपित करते हुए उन्हें अपनी भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की ।

इस अवसर पर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के उपाध्यक्ष जेपी श्रीवास्तव, महामंत्री द्वितेंद्र मिश्र,मो.इस्लाम,हेमंत सिंहा, अशफाक अली,अतुल तिवारी, दिलीप धर,बबन सोनी, अविनाश कुमार,मुजीबुल रहमान काजू, संजय सिंह,चंद्रप्रकाश सिंह, अमित सिंह,हरभजन सिंह भामरा, पवन सिंह,राहुल नॉक्स, दिव्यांश केशरी, मधु दीक्षित आदि  उपस्थित थे।


अन्य पोस्ट