सूरजपुर

समूह की महिलाएं बना रही हैं हर्बल गुलाल, बेचकर लाभ अर्जित कर रही हैं
25-Mar-2021 8:03 PM
 समूह की महिलाएं बना रही हैं हर्बल गुलाल, बेचकर लाभ अर्जित कर रही हैं

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

भैयाथान, 25 मार्च। विकासखंड भैयाथान क्षेत्र की महिलाएं राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन बिहान से जुडक़र स्वरोजगार के माध्यम से हर्बल गुलाल बनाकर इस होली के अवसर पर बाजारों में बेचकर लाभ अर्जित कर रही है। अभी ये महिलाएं भैयाथान के जनपद पंचायत  कार्यालय के सामने स्टॉल लगाकर बेच रही है। 

ग्राम पंचायत खोंपा की सरस्वती महिला स्व सहायता समूह की महिलाओं द्वारा यह गुलाल आरारोट पॉवडर, खाद्य कलर, पालक भाजी, लाल भाजी, चुकुन्दर सहित पलास फूल, गेंदे के फूल से तैयार कर बनाया गया है।

भैयाथान की यंग प्रोफेशनल प्रियंका वर्मा ने बताया कि ग्रामीण स्व सहायता समूह की महिलाओं के द्वारा बिहान से जुडक़र अपनी कला को निखारने का अच्छा अवसर मिल रहा है। इसी के जरिए उनकी पहचान अब गांव से ब्लॉक और जिला मुख्यालय तक होने लगी है। महिला समूह द्वारा प्राकृतिक फूल पौधों से निर्मित की गई कई रंग के गुलाल बनाई गई है।

इस समूह की महिलाओं ने अब तक करीब 17 किलो रंग गुलाल  बना चुकी हैं, जिसमें 200 ग्राम के पैकेट में पैक कर विक्रय किया जा रहा है। अब तक इस समूह की महिलाओं द्वारा 26 सौ रुपए तक आए अर्जित कर चुकी हंै।

इस दौरान जनपद पंचायत सीईओ आर बी तिवारी, बीईओ फुलसाय मरावी सहित कार्यक्रम अधिकारी विजय एक्का व कार्यालय के अन्य कर्मचारी हर्बल गुलाल खरीद चुके हैं और औरों को भी खरीदने के लिए प्रेरित कर रहे हैं।

इस अवसर पर रूप लाल ठाकुर, हनुमान प्रसाद दुबे, आरपी यादव, विकासखंड परियोजना प्रबंधक अंजना कुजूर, मयंक गुप्ता, सहित समूह को अध्यक्ष चन्द्रवती राजवाड़े, सचिव सरोज पांडेय सहित अन्य लोग उपस्थित थे।


अन्य पोस्ट