सूरजपुर

बनारस स्टेट हाईवे पर उड़ती धूल से खड़ा होना भी दूभर
16-Oct-2025 8:54 PM
बनारस स्टेट हाईवे पर उड़ती  धूल से खड़ा होना भी दूभर

एक हफ्ते में सुधार नहीं तो चक्काजाम की चेतावनी

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

प्रतापपुर,16 अक्टूबर। बनारस स्टेट हाईवे पर स्थित पोड़ी मोड़ इन दिनों धूल और गड्ढों का अड्डा बन चुका है। हालात इतने बदतर हैं कि सडक़ पर खड़ा होना भी दूभर हो गया है। ठेकेदार और पीडब्ल्यूडी विभाग की लापरवाही के चलते सडक़ की मरम्मत के नाम पर केवल डस्ट डालकर काम अधूरा छोड़ दिया गया, जिससे पूरे क्षेत्र में धूल का गुबार छाया रहता है।

स्थानीय दुकानदारों, राहगीरों, स्कूली बच्चों और आम नागरिकों का कहना है कि उड़ती धूल के कारण सांस लेना तक मुश्किल हो गया है। लोग खांसी, सांस की तकलीफ और आंखों की एलर्जी जैसी बीमारियों से परेशान हैं।

 

ग्रामीणों का आरोप है कि सडक़ बने अभी एक साल भी नहीं हुआ, लेकिन घटिया निर्माण के चलते यह पहले ही गड्ढों में तब्दील हो गई है। मरम्मत के नाम पर सिर्फ मिट्टी डालकर छोड़ दिया गया, जिससे परेशानी और बढ़ गई है।कई बार ग्रामीणों ने प्रशासन और जनप्रतिनिधियों को शिकायत दी, लेकिन न तो सडक़ की मरम्मत हुई, न ही धूल से राहत के लिए पानी का छिडक़ाव किया गया।

अब ग्रामीणों ने चेतावनी दी है कि अगर एक सप्ताह के भीतर सडक़ की मरम्मत कार्य शुरू नहीं हुआ, तो वे पोड़ी मोड़ पर चक्का जाम कर आंदोलन करेंगे।

लोगों का कहना है कि विकास पगला गया है, सडक़ें साल भर भी नहीं टिक रहीं और अधिकारी आंख मूंदे बैठे हैं। यह सडक़ अब बीमारियों का रास्ता बन चुकी है।


अन्य पोस्ट