सूरजपुर
सौरभ साहू बने अध्यक्ष, संगठन सशक्तिकरण पर दिया जोर
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
भैयाथान, 10 नवंबर। तहसील साहू संघ भैयाथान की नई कार्यकारिणी का निर्वाचन सर्वसम्मति से सम्पन्न हुआ। सभी पदों पर निर्विरोध चयन के साथ संगठन को नई दिशा देने के संकल्प व्यक्त किया गया।
शनिवार को सोनपुर बैठक में समाज के उपस्थिति में तहसील भैयाथान साहू संघ के अध्यक्ष सौरभ साहू,पुरुष उपाध्यक्ष दिलीप साहू,महिला उपाध्यक्ष नीरू गुप्ता,संगठन सचिव पुरुष अनिल साहू,संगठन सचिव महिला काजल गुप्ता सर्वसम्मति से चयनित पदाधिकारी बनाए गए। समाज के उत्थान में युवाओं और महिलाओं की सहभागिता बढ़ाना प्राथमिकता — सौरभ
नवनिर्वाचित अध्यक्ष सौरभ साहू ने कहा मुझे जो जिम्मेदारी सौंपी गई है, उसे पूरी निष्ठा के साथ निभाऊंगा। समाज के युवाओं, महिलाओं और वंचित वर्गों को अवसर प्रदान करते हुए संगठन को जमीनी स्तर तक मजबूत बनाना हमारा मुख्य लक्ष्य है। शिक्षा, रोजगार और सामाजिक जागरूकता के क्षेत्र में ठोस पहल की जाएगी। उन्होंने आगे कहा कि सभी पदाधिकारियों व सदस्यों के सहयोग से समाज को प्रगतिशील एवं संगठित रूप देने की दिशा में निरंतर कार्य किए जाएंगे।
इस चुनाव प्रक्रिया में जिला अध्यक्ष जोखन लाल साहू, चुनाव प्रभारी प्रदीप साहू, पर्यवेक्षक विजय साहू, जिला कार्यकारी अध्यक्ष रामलल्लु साहू, जिला महासचिव अशोक साहू, जिला उपाध्यक्ष अशोक साहू एवं उमाशंकर साहू, प्रवक्ता सुनील साहू तथा तहसील अध्यक्ष मणि प्रताप साहू की सक्रिय भूमिका रही।अंत में नवचयनित सदस्यों को शुभकामनाओं के साथ कार्यक्रम सम्पन्न हुआ।


