सूरजपुर
7 दिनों के अंदर मांग पूरी नहीं हुई तो करेंगे आंदोलन
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बिश्रामपुर, 19 मार्च। सूरजपुर-विश्रामपुर एनएच 43 में क्षेत्रीय वाहनों को टोल टैक्स से मुक्त कराने युवा कांग्रेस के नेता अनुपम फिलिप ने सूरजपुर कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा है। ज्ञापन में बताया गया है कि अगर 7 दिवस के भीतर मांगों पर विचार नहीं होगा तो टोल नाका को बंद करने युवा कांग्रेस आंदोलन करने बाध्य होगी।
ज्ञापन में आगे बताया गया कि उक्त टोल-नाका केंद्र हेतु अव्यावहारिक स्थल-चयन का भारी नुकसान क्षेत्रीय नागरिक झेलने को मजबूर हैं। उक्त टोल-नाका से क्षेत्रीय नागरिक बड़ी संख्या में आवाजाही करते हंै। जिन्हें टोल-टैक्स के रूप में अनावश्यक आर्थिक बोझ उठाना पड़ रहा है। श्री फिलिप ने मांग की है कि सीजी 29 पंजीयक की सभी व्यक्तिगत,पारिवारिक वाहनों को टोल-टैक्स मुक्त किया जाएं। उक्त टोल-नाका के कम से कम10 कि.मी की परिधि में निवासरत नागरिकों के आधार-कार्ड के मूल्यांकन पर सभी अन्य राज्यों के पंजीकृत वाहनों जैसे यूपी, एमपी, ओडिशा, बिहार, झारखंड सहित सभी व्यक्तिगत/पारिवारिक वाहन एवं छोटे वाणिज्यिक वाहनों को टोल-मुक्त किया जाएं।
युवा कांग्रेस ने तत्कालीन समय में भी टोल-नाका निर्माण का पुरजोर विरोध किया था। आज भी क्षेत्रीय नागरिकों के हितों की रक्षा के लिए तत्पर है। उक्त मांगों पर सात दिवस पर समुचित निराकरण नहीं होने की स्थिति में युवा काँग्रेस उक्त टोल-नाका को बंद करने हेतु आंदोलन करेगी।


