सूरजपुर

सलका सरपंच के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव ध्वस्त
15-Mar-2021 8:01 PM
 सलका सरपंच के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव ध्वस्त

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

भैयाथान, 15 मार्च। सूरजपुर जिले के विकासखंड भैयाथान के ग्राम पंचायत सलका की महिला सरपंच तारामड़ी सिंह के विरूद्घ लगाए अविश्वास प्रस्ताव पर एसडीएम भैयाथान के आदेश पर सोमवार को पीठासीन अधिकारी की उपस्थिति में मतदान कराया गया। जिसमें अविश्वास प्रस्ताव ध्वस्त हो गया।

एसडीएम भैयाथान द्वारा नियुक्त पीठासीन अधिकारी नायब तहसीलदार भटगांव माधुरी अचला ने स्थानीय जनपद पंचायत सभाकक्ष में उपस्थित होकर कार्रवाई दोपहर 1.40 बजे से शुरू कराई और 2.40 बजे तक मतदान कराया गया। मतदान में सरपंच के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव के पक्ष में 8 वोट एवं सरपंच के पक्ष में 9 वोट पड़े।

इस प्रकार से सरपंच के खिलाफ पंचों द्वारा लाया गया अविश्वास प्रस्ताव ध्वस्त हो गया। इससे एक वोट अधिक मिलने से सरपंच की कुर्सी बच गई। इस मतदान के दौरान करारोपण अधिकारी रूपलाल ठाकुर, हनुमान प्रसाद दुबे उपस्थित थे।


अन्य पोस्ट