सूरजपुर

नारी पूजनीय होने के साथ ही सम्माननीय-एसपी
09-Mar-2021 7:57 PM
नारी पूजनीय होने के साथ  ही सम्माननीय-एसपी

   खंडहर में तब्दील पुराना थाना भवन का कायाकल्प, पुलिस सहायता केंद्र का उद्घाटन   

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

बिश्रामपुर, 9 मार्च। खंडहर में तब्दील नगर के पुराना थाना भवन का कायाकल्प किए जाने के बाद अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस पर पुराना थाना भवन में जिला पंचायत अध्यक्ष राजकुमारी मरावी एवं सूरजपुर एसपी राजेश कुकरेजा द्वारा पुलिस सहायता केंद्र का फीता काटकर शुभारंभ किया गया।

पुलिस सहायता केंद्र के शुभारंभ समारोह में मुख्य अतिथि राजकुमारी मरावी अध्यक्ष जिला पंचायत सूरजपुर समेत सूरजपुर एसपी राजेश कुकरेजा, एडिशनल कलेक्टर एस एन मोटवानी, एसईसीएल के क्षेत्रीय महाप्रबंधक बीएन झा, एडिशनल एसपी हरीश राठौर आदि अतिथियों का पुलिस विभाग के अधिकारियों एवं कर्मचारियों द्वारा आत्मीय स्वागत किया गया।

 जिपं अध्यक्ष राजकुमारी मरावी ने अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर विश्रामपुर नगर के हृदय स्थल पर स्थित पुराना थाना भवन का कायाकल्प कर आम जनों की सुरक्षा के मद्देनजर पुलिस सहायता केंद्र का शुभारंभ करने के लिए सूरजपुर एसपी के प्रयासों की सराहना की। उन्होंने कहा कि नगर के मेन मार्केट के बीच में पुलिस सहायता केंद्र के प्रारंभ होने से निसंदेह अपराधिक गतिविधियों पर विराम लग सकेगा। उन्होंने कहा कि पुलिस महकमे की 24 घंटे की कार्यशैली के कारण ही वर्तमान युग में आम जनता सुरक्षित है।

सूरजपुर एसपी राजेश कुकरेजा ने कहा कि आम जनता को मुस्तैद सुरक्षा व्यवस्था मुहैया कराने की मंशा से ही नगर के पुराना थाना भवन का कायाकल्प कर पुलिस सहायता केंद्र की स्थापना की गई है। आप सभी के सहयोग से पुलिस क्षेत्र को अपराध मुक्त बनाने का हर संभव प्रयास करेगी। उन्होंने अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर महिलाओं को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि नारी पूजनीय होने के साथ ही सम्माननीय है। उन्होंने कहा कि नारी के बगैर समाज की उत्पत्ति असंभव है। नारी का जितना सम्मान किया जाए, उतना कम है।

एडिशनल कलेक्टर एस एन मोटवानी समेत महाप्रबंधक बीएन झा छत्तीसगढ़ जर्नलिस्ट यूनियन के प्रदेश उपाध्यक्ष नरेंद्र जैन एवं कांग्रेस नेता दुर्गा शंकर दीक्षित आदि ने भी पुलिस सहायता केंद्र के शुभारंभ के लिए पुलिस कप्तान एवं उनकी टीम को बधाई देने के साथ ही कार्यक्रम में मौजूद महिलाओं को महिला दिवस की हार्दिक बधाई दी।

थाना प्रभारी व उनकी टीम को पुरस्कार

पत्रकार नरेंद्र जैन ने पुलिस सहायता केंद्र का कायाकल्प करने में एसपी राजेश कुकरेजा के मार्गदर्शन में अथक प्रयास करने वाले नगर थाना प्रभारी सुभाष कुजूर को 11 सौ रुपए नगद तथा प्रधान आरक्षक आनंद सिंह, आरक्षक अखिलेश पांडे निक्कू, अजय प्रताप राव एवं बिहारी पांडेय को पांच पांच सौ रुपए का नगद पुरस्कार एसपी के कर कमलों से देते हुए उनका सम्मान किया। वहीं कांग्रेस नेता अनुपम फिलिप एवं उनकी टीम द्वारा थाना प्रभारी का सम्मान किया गया। इसी कड़ी में जैन परिवार की ओर से सुशील जैन द्वारा पुलिस टीम को स्मृति चिन्ह भेंट कर उनका सम्मान किया गया।

 अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर एसपी राजेश कुकरेजा एवं अतिथियों द्वारा जिला पंचायत अध्यक्ष राज कुमारी मरावी समेत सिविल सर्जन डॉ शशिकला तिर्की, नगर पंचायत सीएमओ यूफ्रेसिया एक्का, कांग्रेस जिला अध्यक्ष भगवती राजवाड़े, नगर पंचायत उपाध्यक्ष किरण पटेल, कांग्रेस नेत्री दीप्ति स्वाईं, छंदा श्री, वीणा शर्मा, रश्मि शर्मा, रंजू चौबे, उर्मिला केरकेट्टा एवं महिला व्यवसाई मधु जैन आदि को स्मृति चिन्ह भेंट कर उनका सम्मान किया गया।

वहीं नागरिकों की मांग पर महाप्रबंधक बीएन झा ने पुलिस सहायता केंद्र भवन की छत रिपेयरिंग कराने की सहमति दी। इसी कड़ी में उद्योगपति चरण सिंह अग्रवाल ने गुरुद्वारा चौक में सीसीटीवी कैमरा देने की घोषणा की। कार्यक्रम का संचालन सीमांचल त्रिपाठी तथा आभार प्रदर्शन एडिशनल एसपी हरीश राठौर ने किया।ज्ञात हो कि नगर के मेन मार्केट में बस स्टैंड के समीप संचालित विश्रामपुर थाना 26 जनवरी 2014 को हेलीपैड मैदान के समीप निर्मित नवीन थाना भवन में स्थानांतरित हो गया था। उसके बाद से रखरखाव के अभाव में पुराना थाना भवन खंडहर में तब्दील हो गया था। इसके साथ ही आम लोगों द्वारा पुराना थाना भवन का उपयोग मूत्रालय एवं कचरा सेंटर के रूप में किया जा रहा था।

बुद्धिजीवी वर्ग की मांग पर सूरजपुर एसपी राजेश कुकरेजा के निर्देश पर नगर थाना प्रभारी सुभाष कुजुर एवं पुलिस टीम द्वारा नगर में स्थित पुराना थाना भवन का कायाकल्प कर उसे पुलिस सहायता केंद्र के लिए  तैयार किया ।

 इस अवसर पर नगर पंचायत अध्यक्ष आशीष यादव समेत कांग्रेसी नेता रमेश दनौदिया, दुर्गा शंकर दीक्षित, राजू सिंह, पूर्व नगर पंचायत अध्यक्ष राजेश यादव, चंदन सिंह, प्रेमजीत सिंह, चरण सिंह अग्रवाल, खजान चंद जिंदल, रामलाल सोनी, दीपेंद्र सिंह चौहान, धर्मेंद्र सिंह के अलावा सीएसपी जेपी भारतेंदु, जयनगर टीआई दीपक पासवान, नगर थाना प्रभारी सुभाष कुजूर, एएसआई उमेश सिंह आदि प्रमुख रूप से मौजूद रहे।


अन्य पोस्ट