सूरजपुर

निरस्त प्रकरणों की सुनवाई 12 तक
10-Feb-2021 11:29 PM
 निरस्त प्रकरणों की सुनवाई 12 तक

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

भैयाथान, 10 फरवरी। ओडग़ी मुख्यालय के सभाकक्ष में वन अधिकार एवं राजस्व के अंतर्गत जन अधिकार के तहत ग्राम पंचायत से निरस्त किए गए प्रकरणों की सुनवाई उपखंड स्तरीय 8 से 12 फरवरी तक की जा रही है। जिसमें अनुविभागीय अधिकारी, तहसीलदार, नायब तहसीलदार, मंडल संयोजक, वन परिक्षेत्र अधिकारी, सचिव, पटवारी एवं संबंधित अधिकारियों की उपस्थिति में निराकरण शिविर लगाया जा रहा है। इस शिविर में भारी संख्या में ग्रामीण पहुंच कर अपनी समस्याओं से विभागीय अधिकारियों को अवगत करा रहे हैं।

वहीं भाजपा मंडल अध्यक्ष राजेश तिवारी ने बताया कि निरस्त प्रकरणों की जो सुनवाई की जा रही है, वह पूर्ण रूप से गलत है। अधिकारियों को पहले ग्राम स्तर पर पहुंच कर धरातल पर निरीक्षण करना चाहिए, परंतु निरीक्षण बिना किए ही सुनवाई की जा रही है, जिससे ग्रामीणों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। इन सभी मामलों को लेकर कलेक्टर को लिखित आवेदन देकर निराकरण करने की मांग की जाएगी।


अन्य पोस्ट