सूरजपुर

सामु. स्वा. केंद्र ओडग़ी में ओपीडी का उद्घाटन किया विधायक ने एंबुलेंस को झंडी दिखाकर किया रवाना
25-Jan-2021 5:39 PM
सामु. स्वा. केंद्र ओडग़ी में ओपीडी का उद्घाटन किया विधायक ने एंबुलेंस को झंडी दिखाकर किया रवाना

ओडग़ी, 25 जनवरी। आज ओडग़ी मुख्यालय के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ओडग़ी में क्षेत्रीय विधायक व संसदीय सचिव पारसनाथ राजवाड़े के हाथों द्वारा डेंटल ओपीडी का फीता काटकर शुभारंभ किया गया। मुख्यमंत्री हाट बाजार योजना के अंतर्गत विधायक मद से प्राप्त एंबुलेंस को हरी झंडी दिखाकर बिहारपुर के लिए रवाना किया।

कार्यक्रम में जनपद अध्यक्ष मनिहारी लाल पैकरा, जनपद उपाध्यक्ष शिवबालक यादव पीसीसी सदस्य अवधेश गुर्जर कांग्रेस कमेटी के ब्लॉक अध्यक्ष गौतम कुशवाहा जिला पंचायत सदस्य देवनारायण चेरवा , लोकेश गुर्जर ,चंद्रभान राजवाड़े, दानी पांडे, हेमंत गुर्जर मुनेश्वर राजवाड़े , अजय तिवारी, ए. डी. एम. प्रकाश सिंह राजपूत , तहसीलदार ओडग़ी उमेश कुमार कुशवाहा, बीएमओ सामु. स्वा. केंद्र ओडग़ी डॉ. विजय सिंह, एम .ओ. सामु. स्वा. केंद्र ओडग़ी डॉ. मयंक दुबे, डेंटल सामु. स्वा. केंद्र ओडग़ी डॉ. पूजा मिश्रा, बीपीएम सामु. स्वा. केंद्र ओडग़ी संदीप नामदेव उपस्थित रहे।

 सभा का संचालन ओ.पी. राजवाड़े सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ओडग़ी के द्वारा किया गया। इस कार्यक्रम में भारी संख्या में जनप्रतिनिधि, चिकित्सकगण, ग्रामीण जन उपस्थित थे ।
 


अन्य पोस्ट