सूरजपुर
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
सूरजपुर, 23 जनवरी। चैलेंज कप फुटबॉल प्रतियोगिता 2026 के तहत देवनगर में खेला गया फाइनल मुकाबला उत्साह, रोमांच मिश्रित माहौल के बीच भव्य रूप से संपन्न हुआ। खचाखच भरे मैदान में खेले गए महामुकाबले में कोल्ट्स क्लब देवनगर ने शानदार प्रदर्शन करते हुए ब्राइट स्टार क्लब बिश्रामपुर को 1–0 से पराजित कर ट्रॉफी पर कब्जा जमाया।
मैच की शुरुआत से ही कोल्ट्स क्लब देवनगर ने आक्रामक खेल का परिचय दिया। पहले हाफ में किए गए एकमात्र निर्णायक गोल के साथ टीम ने बढ़त बना ली, जिससे ब्राइट स्टार क्लब दबाव में नजर आई। मध्यांतर तक कोल्ट्स क्लब ने अपनी बढ़त बनाए रखी।
दूसरे हाफ में दोनों टीमों ने लगातार हमले करते हुए गोल करने का प्रयास किया, लेकिन कोल्ट्स क्लब देवनगर के खिलाडिय़ों की बेहतर आपसी तालमेल, तेज पासिंग और मजबूत डिफेंस के आगे ब्राइट स्टार बिश्रामपुर की टीम कोई गोल नहीं कर सकी।मैच के दौरान बड़ी संख्या में दर्शक मैदान में मौजूद रहे, जिन्होंने पूरे मुकाबले में तालियों और उत्साहवर्धन से खिलाडिय़ों का हौसला बढ़ाया।
संभाग स्तरीय इस फुटबॉल प्रतियोगिता में कुल 16 टीमों ने भाग लिया। टूर्नामेंट के दौरान कई रोमांचक मुकाबले देखने को मिले, जिससे ग्रामीण एवं शहरी क्षेत्र की उभरती खेल प्रतिभाओं को अपनी क्षमता दिखाने का सशक्त मंच मिला।
समापन समारोह में विजेता टीम कोल्ट्स क्लब देवनगर को 31,000 रुपए नकद एवं चमचमाती ट्रॉफी, जबकि उपविजेता टीम ब्राइट स्टार क्लब विश्रामपुर को 21,000 रुपए नकद एवं ट्रॉफी प्रदान कर सम्मानित किया गया।
फाइनल मुकाबले के अवसर पर मुख्य अतिथि प्रेमनगर विधायक भूलन सिंह मरावी, छत्तीसगढ़ युवा आयोग के अध्यक्ष विश्व विजय तोमर, भाजपा जिलाध्यक्ष मुरली मनोहर सोनी, अजजा मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष सत्यनारायण सिंह सहित अनेक जनप्रतिनिधि उपस्थित रहे।
इसके अलावा मुकेश गर्ग, शशिनाथ तिवारी, दीपक गुप्ता, कपिल पाण्डेय, विजय राजवाड़े, कौशल सिंह, संत सिंह, स्वाति सिंह, राजेश्वर तिवारी, संजू सोनी, अशोक यादव, सरपंच अक्षय सिंह, उपसरपंच विकास गुप्ता, मुकेश गुप्ता, बाबूलाल प्रजापति, दौलत प्रताप सिंह, हरि यादव, यशवंत पांडव, भूपेश सिंह, रविशंकर पाण्डेय, श्रीकांत पाण्डेय, करण सिंह, प्रेम यादव, निक्की बघेल, भोला राजवाड़े सहित बड़ी संख्या में ग्रामीणजन मौजूद रहे।मैच का संचालन रेफरी सुनील साहू,देवसाय,रोहित रावत,अनमोल तिग्गा,इकबाल, लव कुमार, समर बघेल तथा डॉ. डी.के. प्रधान द्वारा किया गया।


