सूरजपुर

गोंदा में लाखों के विकास कागजों पर!, कलेक्टर से शिकायत, जांच टीम पहुंची गांव
27-Sep-2025 9:47 PM
गोंदा में लाखों के विकास कागजों पर!, कलेक्टर से शिकायत, जांच टीम पहुंची गांव

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

प्रतापपुर, 27 सितंबर। ग्राम पंचायत गोंदा में लाखों रुपये का घोटाला उजागर हुआ है। ग्रामीणों का आरोप है कि पूर्व सरपंच प्रेमा एक्का, उपसरपंच संतोषी राजवाड़े और सचिव आनंद सिंह मरावी ने आपसी मिलीभगत से पंचायत के खाते से 15वें वित्त आयोग की राशि निकाल ली, लेकिन धरातल पर कोई काम नहीं कराया।

ग्रामीणों के अनुसार पंचायत में करीब 13 लाख के 5 बड़े काम स्वीकृत हुए थे—5 नहानी घर, सोलर स्ट्रीट लाइट, नाली निर्माण, हैंडपंप चबूतरा मरम्मत और कच्ची सडक़ की मरम्मत। लेकिन जांच में पाया गया कि ये सभी काम सिर्फ कागजों पर पूरे दिखाए गए और राशि आहरित कर ली गई।

ग्रामीणों की शिकायत पर 24 जून को मामला कलेक्टर सूरजपुर तक पहुंचा। इसके बाद 26 सितंबर को जिला पंचायत सूरजपुर की टीम ने मौके पर जांच की। टीम में कार्यपालन अभियंता संजय कुमार, उपसंचालक विक्रम बहादुर, एसडीओ प्रतापपुर हरिनारायण राज और कार्यरोपण अधिकारी सुरेश सिंह शामिल थे। जांच के दौरान ग्रामीण बड़ी संख्या में मौजूद रहे और उन्होंने खुलकर आक्रोश जताया।

ग्रामीणों ने चेतावनी दी कि यदि दोषियों पर कठोर कार्रवाई नहीं हुई तो वे आंदोलन के लिए मजबूर होंगे। जांच अधिकारियों ने आश्वासन दिया कि रिपोर्ट कलेक्टर को भेजी जाएगी और दोषियों के खिलाफ सख्त कदम उठाए जाएंगे।


अन्य पोस्ट