सूरजपुर
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
प्रतापपुर, 11 सितंबर। सूरजपुर जिला के प्रतापपुर जनपद पंचायत में नव पदस्थ सीईओ जय गोविन्द गुप्ता को शीघ्र प्रभार दिलाने की मांग को लेकर सरपंच संघ आज जनपद मुख्यालय के सामने धरने पर बैठ गया। बड़ी संख्या में सरपंचों और जनप्रतिनिधियों ने कार्यालय परिसर में जमकर नारेबाजी की और प्रशासन के प्रति नाराजगी जताई।
सरपंच संघ के नेताओं का कहना है कि नए सीईओ को पदभार ग्रहण न कराने से पंचायतों के कार्य बुरी तरह प्रभावित हो रहे हैं। ग्रामीण क्षेत्रों में विकास कार्य रुक गए हैं और शासन की योजनाओं का क्रियान्वयन भी बाधित है। उनका आरोप है कि राजनीतिक कारणों से पिछले एक माह से प्रभार हस्तांतरण अटका हुआ है, जिससे अनावश्यक भ्रम और असंतोष की स्थिति बनी हुई है।
धरना स्थल पर सरपंच संघ के पदाधिकारियों ने साफ कहा कि जब तक जय गोविन्द गुप्ता को विधिवत प्रभार नहीं दिया जाता, तब तक आंदोलन जारी रहेगा। उन्होंने चेतावनी दी कि यदि प्रशासन ने शीघ्र मांग पूरी नहीं की तो आंदोलन को और उग्र किया जाएगा।
ज्ञात हो कि पूर्व जनपद सीईओ निपेंद्र सिंह को हटाए जाने के बाद भी अब तक उनके द्वारा प्रभार नहीं सौंपा गया है। इस वजह से जनपद पंचायत का कामकाज ठप पड़ा है और पंचायत प्रतिनिधियों में आक्रोश गहराता जा रहा है। सरपंच संघ का आरोप है कि निपेंद्र सिंह जानबूझकर प्रभार नहीं दे रहे, जिसके चलते विकास कार्य प्रभावित हैं।
सरपंचों ने कहा कि प्रतापपुर जनपद पंचायत में सीईओ की नियुक्ति को लेकर अनावश्यक राजनीतिकरण किया जा रहा है। स्थिति यह है कि सरकार द्वारा आदेश जारी होने के बाद भी सीईओ पद को लेकर संशय बरकरार है।
इसी कारण आज सरपंच संघ ने एकजुट होकर प्रदर्शन किया और गुप्ता को प्रभार दिलाने की मांग पर डटे रहे।
धरना-प्रदर्शन के चलते पूरे दिन जनपद पंचायत कार्यालय परिसर में गहमा-गहमी बनी रही। नारेबाजी और हंगामे से माहौल गर्म हो गया। सरपंच संघ ने प्रशासन को स्पष्ट संदेश दिया कि अब वे पीछे हटने वाले नहीं हैं और जब तक जय गोविन्द गुप्ता को विधिवत प्रभार नहीं सौंपा जाता, उनका संघर्ष जारी रहेगा।-


