सूरजपुर

5 माह बाद भी ट्रांसफार्मर में बिजली सप्लाई नहीं, जनदर्शन में आवेदन
01-Sep-2025 7:28 PM
5 माह बाद भी ट्रांसफार्मर में बिजली सप्लाई नहीं, जनदर्शन में आवेदन

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

भैयाथान, 1 सितंबर। विकासखण्ड अंतर्गत ग्राम पंचायत गंगौटी के आश्रित ग्राम शिवपुर व बहरापारा में 5 माह पूर्व नवीन ट्रांसफार्मर लगाया गया है, लेकिन विभाग के द्वारा बिजली सप्लाई आज तक नहीं किया गया है। जिसको लेकर सोमवार को जनपद सदस्य राजू गुप्ता के द्वारा अनुविभागीय अधिकारी कार्यालय के जनदर्शन में आवेदन दिया है।

सौंपे गए उक्त आवेदन में उनके द्वारा बताया गया है कि ग्राम पंचायत गंगौटी के शिवपुर एवं बहरापारा में दो नवीन ट्रांसफार्मर 5 माह पूर्व लगाया गया है जिसमें विभाग द्वारा बिजली सप्लाई चालू आज तक नहीं कराया गया है जिसको लेकर जन प्रतिनिधि एवं ग्रामवासियों के द्वारा जे.ई. रामानुजनगर एवं बिजलीं मिस्त्री को कई बार सूचित किया गया और आवेदन निवेदन भी किया गया, लेकिन विभाग के द्वारा उनके बातों को नजरअंदाज करते हुये ग्राम में आज तक नवीन ट्रांसफार्मर से बिजली सप्लाई चालू नहीं किया गया है जिसके वजह से पूरे ग्रामवासी परेशान हैं। अगर बिजली विभाग द्वारा के एक सप्ताह के अंदर उक्त ट्रांसफार्मर से बिजली सप्लाई चालू नहीं किया गया तो सभी ग्रामवासी एवं जनप्रतिनिधि मिलकर खुद से बिजली सप्लाई चालू कराएंगे।


अन्य पोस्ट