सूरजपुर

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
भैयाथान, 1 सितंबर। सरगुजा की विलुप्त होती सांस्कृतिक विरासत को संजोये रखने के उद्देश्य से भैयाथान जनपद क्षेत्र के ग्राम पंचायत खाडापारा में करमा नृत्य प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।
विदित हो कि जिला पंचायत सदस्य अखिलेश प्रताप सिंह की पहल पर क्षेत्र में पहली बार सांस्कृतिक करमा नृत्य प्रतियोगिता का आयोजन किया गया है। जिसमें राजा बालम करमा दल सुंदरपुर, कुर्रिडीह करमा दल, बस्कर करमा दल, तरका करमा दल ने हिस्सा लिया। प्रतियोगिता में शामिल हुए सभी करमा नृत्य दल को शिल्ड व नगद राशि देकर पुरस्कृत किया।
श्री सिंह ने कहा कि आने वाले समय में इस आयोजन को और वृहद् रूप से मनाया जाएगा।
इस दौरान जनपद सदस्य और सभापति इंद्रावती राजवाड़े, जिला कांग्रेस सचिव मो नूर आलम, ध्रुवेश प्रताप सिंह, अनिरुद्ध प्रताप सिंह, भास्कर पारा खदान के जी एम राम जय पाल सिंह, भाजपा नेता रक्षेंन्द्र प्रताप सिंह, ऋषभ सिंह,खाडापारा सरपंच रामधारी सिंह, उप सरपंच तामेश्वर कुशवाहा, प्रकाश दुबे, नेहा सिंह जं पं सदस्य प्रतिनिधि सावारावा, हुलास देवांगन, सरपंच दनौली कुंवर सिंह, सरपंच कुर्रिडीह अमर सिंह, सरपंच तरका जगलाल सिंह, श्रवण राजवाड़े, उजित राजवाड़े, विश्वनाथ, पूर्व सरपंच दनौली शिव कुमार समेत बड़ी संख्या में ग्रामीणजन उपस्थित रहे।