सूरजपुर

दिव्यांग पति की मौत, प्रकाश इंडस्ट्रीज ने दी पत्नी को आर्थिक मदद
01-Sep-2025 7:25 PM
दिव्यांग पति की मौत, प्रकाश इंडस्ट्रीज ने दी पत्नी को आर्थिक मदद

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

भैयाथान, 1 सितंबर। दिव्यांग पति के निधन होने पर प्रकाश इंडस्ट्रीज लिमिटेड ने उसकी पत्नी को 5 हजार रुपये नगद राशि की मदद की है.

इस संबंध में बताया जाता है कि ग्राम पंचायत बस्कर के डालाबहरा में हरीलाल (65 वर्ष) की मृत्यु होने के बाद गरीब परिवार ने जनप्रतिनिधियों से मदद की गुहार की थी, जिस पर जनपद पंचायत सदस्य और सभापति इंद्रावती राजवाड़े और भाजपा नेता रक्षेंन्द्र प्रताप सिंह की पहल पर प्रकाश इंडस्ट्रीज लिमिटेड ने संवेदनशीलता का परिचय देते हुए गरीब परिवार की मृतक की पत्नी को मुन्नी बाई को 5 हजार नगद राशि की आर्थिक मदद की।

 इस दौरान मैनेजर पी के सिंह, विश्वनाथ, देवकुमार राजवाड़े और मृतक के परिजन उपस्थित रहे। वहीं बुखार से मृत 6 वर्षीय बालिका के पिता अरविंद बसोर को भी 5 हजार रुपये की मदद खदान प्रबंधन द्वारा की गई है।


अन्य पोस्ट